Edited By Manisha rana, Updated: 29 Apr, 2023 10:32 AM

सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस पर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि पहलवानों को...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस पर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि पहलवानों को यह कदम 3 महीने पहले उठाना चाहिए था। एफआईआर दर्ज हो चुकी है अब पहलवान अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें। सजा देने का अधिकार तो प्रधानमंत्री के पास पर भी नहीं है।
योगेश्वर दत्त का कहना है कि जो कमेटी बनाई गई थी उसका काम दोनों पक्षों की बात सुनकर अपनी रिपोर्ट सबमिट करना था। सजा देने का अधिकार ना तो कमेटी को और ना ही देश के प्रधानमंत्री को है। सजा का अधिकार केवल न्यायालय के पास है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जैसा मैंने पहले भी कहा था कि पहलवानों को 3 महीने पहले ही एफआईआर दर्ज करवाने का कदम उठाना चाहिए था। घर बैठकर कुछ नहीं होता है। जहां तक पीटी ऊषा ने जो पहलवानों को लेकर बयान दिया है उसके बारे में वह ज्यादा तो कुछ नहीं कह सकते लेकिन दोनों ही अपनी जगह सही है। अब पहलवान अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें। जहां तक खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की जो बातचीत हुई है। वह बंद कमरे में हुई है उसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। पहलवानों को सब का समर्थन मिल रहा है और हमें कोर्ट के आदेशों का सम्मान करना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)