यशोधरा फोगाट की PMO से अपील, CBI को जांच सौंपकर मां को इंसाफ दिलाने की लगाई गुहार

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Sep, 2022 06:48 PM

yashodhara phogat s appeal to pmo plead to hand over investigation to cbi

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक फरियाद लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। यशोधरा ने पीएमओ ऑफिस को टैग करते हुए इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है।

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी मौत से पूरी तरह पर्दा नहीं उठ पाया है। उनके परिजन लगातार गोवा पुलिस की जांच से असंतुष्ट हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच उनकी बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक फरियाद लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। यशोधरा ने पीएमओ ऑफिस और सीएमओ हरियाणा को टैग करते हुए इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले भी सोनाली कई बार सीबीआई जांच की मांग उठा चुकी है। सोनाली के परिजन इस मामले में गोवा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी मांग कर रहे हैं।


PunjabKesari
 

सोनाली के परिवार को हत्या के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र का शक

 

सोनाली के परिवार वाले शुरू से ही इस मामले में गोवा पुलिस का कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। गोवा पुलिस की एक टीम पिछले 6 दिन से हरियाणा में भी छानबीन कर रही है। इस दौरान सोनाली के परिवार वाले गोवा पुलिस की जांच को केवल समय की बर्बादी बता रहे हैं। दरअसल सोनाली के परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में प्रॉपर्टी के एंगल से जांच कर रही है। लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले सोनाली की हत्या में जरूर कोई राजनीतिक षड्यंत्र है। परिवार वालों को शक है कि इस हत्या में राजनीतिक लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा ही की जानी चाहिए। उनका कहना है कि सीबीआई ही सोनाली की हत्या की गुच्छी से पर्दा उठा सकती है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात भी की थी। सीएम मनोहर लाल की सिफारिश के बाद भी गोवा पुलिस ने सोनाली हत्या मामले को सीबीआई को हैंडओवर नहीं किया है। इसलिए उनका परिवार एक बार फिर से मुख्यमंत्री से मिलकर यह मांग उनके सामने रखेगा।


PunjabKesari

 

गोवा में हुई थी सोनाली की हत्या, अब तक 5 गिरफ्तार

 

गौरतलब है कि भाजपा नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त की सुबह गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले उनकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ने बताया गया था। हालांकि परिजनों के आरोप और पोस्टमार्टम के बाद इस मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अब तक पुलिस सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान, सुखविंदर, कर्लिज क्लब के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गोवा पुलिस की एक टीम पिछले 5 दिन से हरियाणा में भी छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक सोनाली की हत्या करने का कारण सामने नहीं आया है। वहीं परिवार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!