पहलगाम घटना पर फोगाट खाप ने सुरक्षा व्यवस्था उठाए सवाल, कहा- जांच एजेंसियां जांच करेंगी तो....

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Apr, 2025 01:05 PM

phogat khap raised questions on security arrangements after pahalgam incident

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर दादरी में फोगाट खाप ने सवाल उठाए हैं। खाप प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसिया जांच करेंगी तो सच्चाई सामने आ सकती है। प्रधान ने कहा कि इस मामले को हिंदू मुस्लिम ना किया जाए और एकजुट होकर आतंकियों को जवाब दिया जाए।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पहलगाम आतंकी घटना को लेकर दादरी में फोगाट खाप ने सवाल उठाए हैं। खाप प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसिया जांच करेंगी तो सच्चाई सामने आ सकती है। प्रधान ने कहा कि इस मामले को हिंदू मुस्लिम ना किया जाए और एकजुट होकर आतंकियों को जवाब दिया जाए।

फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि पहलगाम में 24 घंटे लगातार सुरक्षा तैनात रहती थी। वहां पर सेना, अर्द्धसैनक बल, स्थानीय पुलिस सुरक्षा में लगी रहती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार दो घंटे वहां से सुरक्षा हटाई गई है। यदि एनआईए,सीबीआई या दूसरी बड़ी एजेंसिया जांच करें तो इसमें सच्चाई निकलकर सामने आ सकती है। 

उन्होंने कहा कि मामले को हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है जो गलत है। यह हिंदू मुस्लिम का मामला नहीं है। दादरी सहित दूसरे स्थानों पर मुस्लिमों में भी घटना को लेकर रोष बना हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर आतंकवाद का विरोध कर रहे हैं और पाकिस्तान के पुतले जलाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा मानवता पर हमला किया गया है सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!