MWB की यमुनानगर यूनिट ने मुख्यमंत्री के फैसले का किया स्वागत, कहा- CM ने दिल खोलकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दी ताकत

Edited By Manisha rana, Updated: 17 Nov, 2024 10:05 AM

yamunanagar unit of mwb welcomed the decision of the chief minister

लगातार हर वर्ग के सम्मान में बढ़ोतरी करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों के लिए कई हितकारी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों के बलिदान -योगदान तथा समाज के लिए...

चंडीगढ़ (धरणी) : लगातार हर वर्ग के सम्मान में बढ़ोतरी करने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रदेश के पत्रकारों के लिए कई हितकारी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों के बलिदान -योगदान तथा समाज के लिए महत्वता को समझते हुए पत्रकारों व उनके परिवारों को एक बड़ा सुरक्षा का आवरण कैशलेस मेडिकल सुविधा के रूप में प्रदान किया है। सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर जल्द पत्रकारों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। सोमवार को सत्र की कार्यवाही के दौरान इस पर मोहर लगना तय हो चुका है। इसके साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की अहम भूमिका का जिक्र ही नहीं बल्कि बहुत तारीफ करते हुए लंबे समय से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की चली आ रही पत्रकारों की आवासीय योजना पर भी सहमति दे दी है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शनिवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्र, समाज तथा आमजन की सेवा में पत्रकार अहम भूमिका निभाते हैं। प्रदेश का मीडिया राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि यह समाज के सजग प्रहरी के रूप में भी है। समाचार पत्र तथा पत्रिकाएं सरकार और जनता के बीच एक मज़बूत कड़ी का काम करते हैं। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पत्रकारों के हितों में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने इस वर्ग की ओर कभी ध्यान नहीं दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने की सूरत में भी पेंशन की सुविधा जारी रहने की घोषणा की है। साथ ही एक परिवार से अगर एक से अधिक सदस्य भी पत्रकार होगा तो उसे भी पेंशन के पात्र माना जाएगा, साथ ही आवासीय योजना में भी पत्रकारों को शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। इसके अतिरिक्त मान्यता प्राप्त पत्रकारों को  वॉल्वो सहित हरियाणा रोडवेज की बसों में एक वर्ष में 4000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जा रही है।

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ उठी। इसी कड़ी में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन  की यमुनानगर यूनिट ने ढोल नगाड़े बजाकर तथा आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री के फैसलों की बड़ी खुशी मनाई है। इस मौके पर यमुनानगर जिले के अध्यक्ष देवदास शारदा की अगुवाई में जिले भर के पत्रकार  खुशी की लहर में झूमते हुए नजर आए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, संस्था के महासचिव सुरेंद्र मेहता, संस्था के मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक मिगलानी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है।

पत्रकारों व उनके परिवारों को सुरक्षा का आवरण प्रदान किया है मुख्यमंत्री ने : शारदा

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के यमुनानगर जिले के अध्यक्ष देवदास शारदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस प्रकार से अन्य वर्गों के लिए बड़े-बड़े कल्याणकारी फैसले लिए हैं, पत्रकार वर्ग जो सदा से सरकारी लाभों से वंचित वर्ग रहा है, सदा समाज की आवाज उठाने वाला यह वर्ग आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आज तक कभी इस वर्ग की ओर सरकार के ध्यान न दिए जाने के कारण आर्थिक रूप से पत्रकार कमजोर वर्ग नजर आता रहा है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लगातार लिए गए फैसलों के चलते कहीं ना कहीं आज समाज में सम्मान के साथ-साथ आर्थिक रूप से मजबूती में भी पत्रकार खड़ा नजर आएगा। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने जिस प्रकार से सरकार के सामने पत्रकारों की मुश्किलों तथा परेशानियों की बात रखी जिस प्रकार से अधिकारों की बात रखी, प्रदेश सरकार ने उन बातों पर फूल चढ़ाते हुए पत्रकारों के बारे में सोचा है, इसके लिए पत्रकार समाज सरकार का धन्यवाद करता है।

वास्तव में पत्रकारों के हितेषी मुख्यमंत्री हैं नायब सिंह सैनी : मेहता

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हैं। हमारी संस्था के गठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकार वर्ग का कल्याण था, पत्रकारों की मुश्किलों को दूर करना था, पत्रकारों के साथ मुश्किल घड़ी में खड़ा होना था, सरकार के सामने पत्रकारों की आवाज को बुलंद करना था, हमारे अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अगुवाई में हमने तरह-तरह की समस्याएं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हमारे कैबिनेट मंत्री अनिल विज, पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा व अन्य कई सम्मानित सरकार के नुमाइंदों के सामने पत्रकारों के अधिकारों की बात रखी, ज्ञापन सौंपे, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पत्रकारों के कल्याण में कई कदम उठाए और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस प्रकार से आवासीय सुविधा, कैशलेस मेडिकल सुविधा के साथ-साथ पेंशन योजना में कई सहूलियत ओर देने का कदम उठाया है, मुख्यमंत्री वास्तव में पत्रकारों के हितेषी मुख्यमंत्री है, इसके लिए उनका तह दिल से धन्यवाद है।

समाज को सुशोभित करने वाला पत्रकार वर्ग सदा रहा सरकार की अनदेखी का शिकार : उप्पल

इस मौके पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल ने आतिशबाजी करते हुए नाच गाकर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार वर्ग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के फैसले का स्वागत करता है। पत्रकार हमेशा समाज के लिए लड़ता रहा, हमेशा लोगों के उत्थान के लिए काम करता रहा, लेकिन इस वर्ग ने अपनी तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। पत्रकार समाज को सुशोभित करता है, समाज की लड़ाई लड़ता है, समाज को सुरक्षा का आवरण प्रदान करता है, आम जनता की आवाज सरकार तक- प्रशासन तक पहुंचाता है, लेकिन इस उधेड़बुन के बीच अपने व अपने परिवार का भी ध्यान नहीं रख पाता। लेकिन हमारे अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की अगुवाई में जिस प्रकार से पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया गया और पूर्व एवं मौजूदा मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार का सम्मान संस्था की बातों को दिया, हम इसके लिए संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत करते हैं।

चंद्रशेखर धरणी जी को दिल से सैल्यूट और संस्था के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई : दीपक मिगलानी

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं संस्था के अवार्ड सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष दीपक मिगलानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए दावा किया कि हमारी संस्था जिस प्रकार से पत्रकारों के हितों में कार्य करती रही है, इसी प्रकार से हम आगे कदम बढ़ाते रहेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले से संस्था बेहद उत्साहित और खुश है। संस्था लगातार पत्रकारों की समस्याओं के बारे में सरकार के सामने बात रखती रहेगी। मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से बड़ा दिल दिखाते हुए पत्रकारों की महत्वता को समझा है, जिस प्रकार से पत्रकारों के बारे में अच्छे फैसले लिए हैं, इसके लिए हम सरकार का धन्यवाद करते हैं। पत्रकार हर मुश्किल- हर संकट की घड़ी में समाज के लिए लड़ता है, समाज में अपराधिक तत्वों के सामने खड़ा होता है, समाज की बुराइयों को प्रकाशित व प्रसारित करता है, इस संघर्ष के कार्य में कई बार पत्रकारों व पत्रकारों के परिवारों को बड़ी-बड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आमतौर पर ताकतवर लोग पत्रकारों के धुर विरोधी भी बन जाते हैं, लेकिन फिर भी पत्रकार अपने सत्कर्म को अपनी जिम्मेदारी मानता है। आज से पहले कभी पूर्व की सरकारों ने इस वर्ग की ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि अभी तक पत्रकारों के लिए बनी कथित कल्याणकारी संस्थाओं ने केवल निजी हितों को महत्व दिया। लेकिन मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन लगातार पत्रकारों के लिए खड़ी है, खड़ी रहेगी। हमारे अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी जिस प्रकार से पत्रकारों के कल्याण के बारे सोचते हैं, मैं उन्हें दिल से सैल्यूट करता हूं और संस्था के सभी सदस्यों को मुख्यमंत्री के इस बड़े फैसले के लिए बधाई देता हूं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!