Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 06:15 PM
ममीदी गांव में आज एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
यमुनानगर (सुरिंदर मेहता): शहर के ममीदी गांव में आज एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया। इस हादसे में 3 लोग लेंटर के मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग लोग मौके पर पहुंचे और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने घायल लोगो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयान दर्ज कर मामले कीजांच शुरू कर दी है। बता दें निर्माणाधीन मकान में शटरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान ये हादसा हुआ है।
इस हादसे को लेकर जांच अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 3 लोग दब गए थे, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)