Edited By Deepak Kumar, Updated: 18 Dec, 2024 03:57 PM
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक के संचालन में भारी अनियमितताएं पाई गईं।
हरियाणा डेस्कः यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान क्लीनिक के संचालन में भारी अनियमितताएं पाई गईं।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि शहर में यह क्लीनिक बिना लाइसेंस के चल रहा है और वहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान मौके पर आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया गया। क्लीनिक से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण भी जब्त किए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)