Jungle Safari: हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क

Edited By Manisha rana, Updated: 14 Mar, 2025 11:18 AM

world s largest jungle safari park to be built in haryana

हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा जगल सफारी पार्क बनाया जाएगा।

हरियाणा डेस्क : हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा जगल सफारी पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क 10 हजार एकड़ में बनाया जाएगा। यह जंगल सफारी पार्क हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बनाया जा सकता है। अरावली पर्वत श्रृंखला पर प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क शारजहां से करीब 5 गुना बड़ा होने वाला है, जिसकी खूबियां भी ज्यादा होंगी। 

शारजाह सफारी पार्क का 2022 में हुआ था उद्घाटन

बता दें कि शारजाह सफारी पार्क का उद्घाटन फरवरी 2022 में हुआ था, लेकिन अब हरियाणा में करीब 10,000 एकड़ में प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क इससे कहीं ज्यादा बड़ा और चौड़ा होगा। केंद्र सरकार, पर्यावरण और वन मंत्रालय और हरियाणा सरकार मिलकर प्रस्तावित जंगल सफारी पार्क मुहैया कराएगी। इसमें सरीसृपों और उभयचरों के लिए अलग-अलग जोन, एक एवियरी, बड़ी बिल्लियों (शेर, तेंदुआ, बाघ आदि) के लिए 4 निर्धारित जोन, एक अंडरवाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल, टूरिज्म जोन, बॉटनिकल गार्डन और भूमध्यरेखीय, उष्णकटिबंधीय, तटीय, रेगिस्तान आदि कई तरह के वातावरण बनाए जाएंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!