Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2025 02:39 PM

टोहाना शहर की बाबा बूटा बस्ती में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के मुंह पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर की बाबा बूटा बस्ती में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के मुंह पर तेजधार हथियार से चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक महिला की बेटी रमिया ने बताया कि उनकी माता कई वर्षों से अपने बेटे राहुल के साथ रहती थीं। सुबह जब उन्होंने गेट नहीं खोला, तो परिजनों ने मकान की छत के रास्ते नीचे उतरकर देखा। महिला मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। पड़ोसियों ने भी सुबह महिला को आवाज दी और फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
चेहरे पर मिले चोट के निशान
इसके बाद वे पड़ोसी की दीवार के रास्ते घर में दाखिल हुए, जहां मृतका के चेहरे पर तेजधार हथियार से वार के निशान थे। परिजनों ने महिला के बेटे राहुल पर नशे की लत के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस आरोप की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य
घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शहर पुलिस की टीम थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मृतक महिला के बेटे के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2 बच्चों की मां थी मृतक महिला
आसपास के लोगों ने बताया कि महिला करीब 5 साल से बाबा बूटा बस्ती में अपने बेटे के साथ रह रही थी। मृतका की एक बेटी और दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा मंदीप और बेटी रमिया शादीशुदा हैं। बताया जा रहा है कि बेटा नशे के आदि है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)