तीन राज्यों की तरह हम आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लगाएंगे जीत की हैट्रिक : मनोहर लाल

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 04 Dec, 2023 07:12 PM

will score a hat trick of victories in the upcoming elections manhore lal

आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है...

सोनीपत (सन्नी मलिक) : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वृद्धा अवस्था पेंशन लाभार्थियों से मुलाकात करने और उन्हें पेंशन के लाभ बताने के लिए पहुंचे और उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं को अन्य पार्टी के नेता गलत बता रहे हैं जबकि तीन राज्यों में आए चुनावी नतीजे इस बात को सिद्ध कर रहे हैं कि केंद्र और हरियाणा सरकार लगातार गरीबों के लिए काम कर रही है, जैसे हमने तीन राज्यों में हुए चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई  वैसे ही अगले साल लोकसभा में हम जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। उसके साथ-साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हम जीत की हैट्रिक लगाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत कर रखी है और इसी यात्रा के तत्वावधान में हरियाणा में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय में आयोजित वृद्धावस्था पेंशन शिविर के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और घर घर जाकर जिन लाभार्थियों की पेंशन बनी है उनमें से 20 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सोनीपत में 3 हजार बुजुर्गों को इसका लाभ अगले माह से मिलना शुरू हो जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मां से बोलते हुए कहा कि आज बुजुर्गों के बीच में आकर आनंद की अनुभूति हो रही है क्योंकि समाज की सेवा का यह वर्ष हमने बहुत साल पहले लिया था, उसकी अनुभूति आज हमें हो रही है। यह हरियाणा मेरा परिवार है, इसलिए हरियाणा की सेवा कर रहा हूं। 2 करोड़ 80 लाख हरियाणा की जनता को मैंने परिवार माना है। अगर परिवार में कोई कमजोर व्यक्ति हो जाता है तो सेवा का पहला हकदार व्यक्ति वही होता है जिसमें कोई कमी होती है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी वही लक्ष्य है जो कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का। हम एक यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं, वह यूनिवर्सिटी है हेडगेवार यूनिवर्सिटी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आयुष्मान योजना व चिराउ योजना के तहत 40 लाख परिवारों को योजना का लाभ मिल रहा है। हमने गरीब परिवार के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रखी हैं। बेरोजगार परिवार के बच्चों को परीक्षा में पांच अंक का प्रोत्साहन दिया जाता है। हमारा मुख्य उद्देश्य है गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर बढ़ाना। हम गांव के लिए भी एकदम आगे बढ़ रहे हैं। हमने गांवों में योग गुरु लगाए हैं, ताकि ग्रामीण भी योग करें और निरोग रहें।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पेंशन योजना के तहत हमने 2 हजार से 3 हजार देने का वायदा पूरा किया है। विधवा पेंशन भी हम दे रहे हैं और अब तो हमने 40 साल बाद विदुर पेंशन भी शुरू कर दी है और जो लोग 45 साल तक शादी नहीं कर रहे हैं हम उनको भी पेंशन देने जा रहे हैं। लेकिन हम पहले वेरिफिकेशन कर रहे हैं ताकि कोई बाहर का आदमी और जो इसके लायक नहीं है वह इसके लाभ ना ले। कई बार पड़ोसी राज्यों के लोग यहां रिश्तेदारी में आकर पेंशन बनवा लेते हैं। अभी तक हमने 25 से 26 हजार ऐसे लोगों को पकड़ा है। अब तो किसानों के खाते में फसल का सीधा पैसा आ रहा है जिसके चलते अब किसान भी करोड़पति और लखपति हो रहे हैं। अब तो आढ़ती किसानों से ब्याज पर पैसा मांग रहे हैं। हमारी इन्हीं योजनाओं का असर है कि हम तीन राज्यों में सरकार बनाने में सफल रहे और अगले साल पहले लोकसभा में हम हैट्रिक लगाएंगे और बाद में हरियाणा में हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। धारा एक और संकल्प है कि 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए वृद्ध आश्रम खोलें जिसके लिए 15 जिलों ने तो जमीन भी देख ली है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!