विकास का सफर: 7 दिन में नेपाल सहित चार राज्यों में परियोजनाओं को मिली ‘मनोहर रफ्तार’!

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2025 07:28 AM

union minister manohar lal visited 4 states along with nepal in a week

खट्टर ने जिस प्रकार हरियाणा में बतौर मुख्यमंत्री रहते विकास कार्याों को लेकर कई अहम प्रयोग किए और हरियाणा के विकास में नए रंग भरे तो कमोबेश केंद्र में ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपना प्रभाव दिखाया। असल में उनकी कार्यशैली का...

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूची केंद्र सरकार विजन-2047 के अंतर्गत नए और विकसित भारत का सृजन करने के लिए अनेक योजनाओं का प्रारुप तैयार करती हुई नजर आ रही है तो इसी सरकार में शामिल केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री मोदी के विजन को इस कदर आत्मसात किए हुए दिखाई दे रहे हैं कि वे निरंतर आम जनमानस से सीधा सरोकार रखने वाली योजनाओं को मूर्तरूप देने की कवायद छेड़े हुए हैं। मनोहर लाल खट्टर अपने इन दोनों अहम विभागों के तहत उन सभी नीतियों को लेकर न केवल संजीदा हैं अपितु इन योजनाओं की मार्फत उनकी कार्यशैली भी एक नए डग भरते हुए प्रमाणित हो रही है।

इसी की बानगी है कि ऊर्जा एवं शहरी विकास जैसे अहम विभागों का दायित्व संभालते हुए विभागीय परियोजनाओं को धरातली रूप देने के मकसद से विकसित भारत को लेकर खाका खींचने वाले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का बीता ये हफ्ता भी विकास की दृष्टिगत कई मायने रखता है। नेपाल से लेकर भारत के कई राज्यों में निरंतर किए गए अपने इस प्रवास के दौरान ऊर्जा एवं शहरी विकास से संंबंधित योजनाओं के नए द्वार खुले हैं जिसका सीधा लाभ देश के आम नागरिकों को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री खट्टर द्वारा परियोजनाओं एवं कई नीतियों को लेकर लगातार जारी प्रयास इस बात को पुख्ता कर रहे हैं कि वे अपने दायित्वों को लेकर बेहद संजीदा हैं और उनकी ये संजीदगी प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को वास्तविक रूप प्रदान करते हुए नजर भी आ रही है। सिलसिलेवार जारी खट्टर अपने प्रवास के तहत मंगलवार को राजस्थान पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल व राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी मुलाकात कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए नई योजनाओं पर विस्तृत जानकारी भी सांझा की। इसके अलावा खट्टर का राजस्थान दौरा मरु प्रदेश के विकास के लिए काफी प्रभावी माना जा रहा है।

मनोहर लाल की कार्यशैली दर्शा रही मजबूत दृढ़ शक्ति

गौरतलब है कि केंद्र सरकार 3.0 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय संभाले हुए हैं। खट्टर ने जिस प्रकार हरियाणा में बतौर मुख्यमंत्री रहते विकास कार्याों को लेकर कई अहम प्रयोग किए और हरियाणा के विकास में नए रंग भरे तो कमोबेश केंद्र में ऊर्जा व शहरी विकास मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपना प्रभाव दिखाया। असल में उनकी कार्यशैली का मुख्य आधार मजबूत दृढ़शक्ति है और इन्हीं मजबूत इरादों की बनिस्पत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत को लेकर विजन-2047 के अंतर्गत नई योजनाओं को अंजाम देने का सिलसिला तेज किया हुआ है जो अनवरत रूप से अब भी जारी है। अहम बात ये भी है कि बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने हरियाणा में कई ऐसी बड़ी योजनाओं को धरातल पर लागू किया जो बाद में देश भर के लिए उदाहरण बनी तो अब केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उसी तर्ज पर वे अपने विभागों की योजनाओं को लागू करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री खट्टर भी इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि मनुष्य की यदि इच्छा शक्ति दृढ़ हो तो लक्ष्य भी सहजता से हासिल किया जा सकता है। लिहाजा, उनके प्रवास के दौरान होनी वाली चर्चाओं और लागू होने वाली परियोजनाओं से ये बात पुख्ता भी हो रही है कि किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए इच्छा शक्ति में दृढ़ता जरूरी है। 

PunjabKesari

देश-प्रदेश के विकास में ऐसे सहायक हुए ये सात दिन

अहम बात ये है कि बीती 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक पूरा हफ्ता केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रवास पर ही रहे। 22 से लेकर 23 अप्रैल तक वे दो दिवसीय दौरे पर नेपाल में रहे जहां उन्होंने नेपाल के साथ बिजली से संबंधित योजनाओं पर एम.ओ.यू. साइन किए तो इसके बाद वे 24 को अपने संसदीय क्षेत्र करनाल में पहलगाम में हुए नरसंहार में शहीद होने वाले लैफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर परिजनों से मातम पुरसी करने पहुंचे। इसके बाद 25 से लेकर 27 अप्रैल को वे सिक्किम और पश्चिम बंगाल गए जहां अनेक परियोजनाओं को लेकर समीक्षा की और सिक्किम में पूर्वाेत्तर राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित किया। 28 अप्रैल को अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान वे गुजरात पहुंचे और मंगलवार 29 अप्रैल को राजस्थान गए। यहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर और नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ बैठक की। केंद्रीय मंत्री खट्टर के इस साप्ताहिक प्रवास से कई परियोजनाओं का क्रियान्वयन हुआ जिसका आने वाले समय में आम जन को लाभ मिल सकता है।

राजस्थान विकास की योजनाओं को लेकर मिला मार्गदर्शन: भजन लाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रवास के दौरान हुई बैठक के संदर्भ में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की गरिमामय उपस्थिति में ऊर्जा विभाग एवं नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा एवं नगरीय विकास के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विशेष लक्ष्यों की प्राप्ति, योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए और राजस्थान विकास की योजनाओं के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री खट्टर से विशेष मार्गदर्शन भी मिला

केंद्र की योजनाओं से मिलेगा लाभ: खट्टर

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मंगलवार को राजस्थान स्थित मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रदेश के ऊर्जा एवं नगरीय विकास विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पी.एम-कुसुम योजना व पी.एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने और प्रदेश के ऊर्जा तंत्र को अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही शहरी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में विभिन्न केन्द्रीय योजनाएं जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन, पी.एम ई-बस सेवा, जयपुर मेट्रो रेल, अमृत मिशन 2.0 के अंतर्गत विशेष लक्ष्यों की प्राप्ति तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी मौजूद रहे। 

गुजरात दौरे दौरान भी खट्टर ने परमाणु ऊर्जा संयत्र का किया निरीक्षण

इसी प्रकार बीते दिवस गुजराज दौरे के संदर्भ में भी पोस्ट शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल से भेंट हुई। गुजरात स्थित काकरापार में परमाणु ऊर्जा संयत्र का निरीक्षण करने का अवसर प्राप्त हुआ। देश के पहले स्वदेशी टैक्नोलॉजी से निर्मित यह संयत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  ‘मेक इन इंडिया’ का एक चमकता उदाहरण है। इसके अलावा गांधीनगर में पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी (पी.डी.ई.यू.) का दौरा किया, जो भारत के प्रमुख संस्थानों में से एक ऊर्जा और पैट्रोलियम अध्ययन में से एक है। अत्याधुनिक 45 मैगावाट सौर पी.वी पैनल असेंबली लाइन का निरीक्षण किया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह महत्वपूर्ण परियोजना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा इस परियोजना के लिए वे इस विश्वविद्यालय के नेतृत्व, संकाय और छात्रों के सहयोग के लिए प्रशंसा करते हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गुजरात के ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई के आवास पर प्रदेश के महत्वपूर्ण ऊर्जा संबंधी विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श एवं समीक्षा बैठक में शामिल हुए। खट्टर ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से प्रदेशों को काफी लाभ मिलेगा। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!