Edited By Manisha rana, Updated: 30 May, 2022 12:34 PM

सिरसा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ससुराल आए व्यक्ति को उसकी पत्नी व चचेरे भाई ने मिलकर मारपीट कर आग लगा दी...
सिरसा : सिरसा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां ससुराल आए व्यक्ति को उसकी पत्नी व चचेरे भाई ने मिलकर मारपीट कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि वह बच्चों लेने के लिए ससुराल गया था। जब व्यक्ति ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उस पर पानी डालकर आग बुझाई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि उसकी 2011 में सुनीता रानी के साथ शादी हुई थी। उनके दो बच्चे है। उसने बताया कि उसकी पत्नी एक साल से उसके चाचा के लड़के मोनू के साथ रिलेशनशिप में रह रही है। उसने पत्नी से दोनों लड़कों को मांगा था, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। उसके ससुर सुरजीत सिंह की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद मोनू और सुनीता बच्चों को साथ लेकर सुचान में आ गए थे। मोनू ने उसे फोन कर दोनों बच्चों को ले जाने की बात कही। वह बच्चों को लेने सुचान चला गया, लेकिन सुचान के पास स्थित ठेके के पास पहुंचा तो मोनू ने उसे रोक लिया और उसके साथ बहस करनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसने डंडे से उसे सर पर हमला कर दिया।
वहीं ससुरालजनों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। तभी मोनू ने बोतल में भरा हुआ तरल पदार्थ उसके ऊपर छिड़क दिया। इसके बाद पत्नी ने माचिस से उसे आग लगा दी। आग से झुलसने के कारण वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)