Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Jun, 2025 05:31 PM

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार (HAU) के विरोध में ग्रामीणों ने कैथल के कृषि विज्ञान केंद्र को ताला जड़ दिया और नारे लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांंग की है कि...
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार (HAU) के विरोध में ग्रामीणों ने कैथल के कृषि विज्ञान केंद्र को ताला जड़ दिया और नारे लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांंग की है कि कैथल के गाँव देवीगढ़ और HAU के साथ जो अनुबंध हुआ था, उससे अब यूनिवर्सिटी प्रशासन मुकरता नजर आ रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों कहा है कि या तो मांगे माने या फिर जमीन वापस की जाए।
ग्रामीणों ने बताया कि गाँव देवीगढ़ पंचायत ने 1991 में HAU का कृर्षि विज्ञान केंद्र (जो कि कैथल में है) को 50 एकड़ ज़मीन अनुदान में दी थी। जिसका राज्यपाल के हस्ताक्षर के साथ MOU (Memorandum of Understanding) हुए था। जिसमें गांव ने यूनिवर्सिटी 50 एकड़ जमीन दी गई थी। इस MOU में कहा गया था कि गांव के 1 बच्चे को 10वीं, 2 को 12वीं और 1 एमएससी और 1 को पीएचडी में एडमिशन दिया जाएगा। लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने वो रिजर्वेशन खत्म कर दिया है।
HAU में लाठीचार्ज के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रामीणों ने कहा कि या तो अनुबंध के तहत बच्चों का दाखिल दिया जाए या फिर जमीन छोड़ी जाए, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने HAU हिसार प्रशासन द्वारा छात्रों पर की गई लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)