कौन है 'यात्री डॉक्टर', जिनकी ज्योति की गिरफ्तारी के बाद चर्चा, VIDEO जारी कर दी सफाई

Edited By Deepak Kumar, Updated: 19 May, 2025 01:17 PM

who is yatri doctor youtuber navankur dhankhar trend after jyoti malhotra arrest

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वे 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। बता दें पिछले साल में डॉक्टर यात्री भी...

डेस्कः हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर पकड़े जाने के बाद एक और यूट्यूबर सुर्खियों में है। यूट्यूबर का नाम नवांकुर धनखड़ है और वे 'डॉक्टर यात्री' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। बता दें पिछले साल में डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तानी दूतावास की नेशनल डे पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें ज्योति पाक दूतावास के अधिकारी दानिश से फ्रेंडली तरीके से मिलती हुई नजर आई थी। 

ज्योति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्टर यात्री यूट्यूब चैनल चलाने वाले नवांकुर धनखड़ के साथ सेल्फी पोस्ट की थी। इसके फोटो उन्होंने अपने अकाउंट पर शेयर किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन पर भी जासूस होने के आरोप लगने लगे।  

नवांकुर ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर दी सफाई 

इस पर नवांकुर ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो जारी कर सफाई देते हुए कहा कि मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं। सुबह उठा तो सोशल मीडिया पर देखकर मुझे ज्योति की गिरफ्तारी का पता चला। लोग कह रहे हैं कि डॉक्टर यात्री भी पाकिस्तान गया था। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैं भारत आऊंगा, अगर मैंने कुछ गलत किया हो तो भारतीय पुलिस एयरपोर्ट पर आते ही मुझे पकड़कर जेल में डाल दे। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता।

रोहतक में जाट परिवार में जन्में नवांकुर धनखड़

बता दें  नवांकुर धनखड़ का जन्म 2 मार्च 1996 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी रोहतक में पूरी की। इसके बाद 2015 बैच में मद्रास मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे रोहतक से मुंबई में शिफ्ट हो गए।

इसके बाद उनका डॉक्टरी पेशे में मन नहीं लगा, ट्रैवलिंग शुरू कर दी और ब्लॉगिंग करना शुरू कर दी। उन्होंने 30 सितंबर 2017 को अपना यूट्यूब चैनल ‘डॉक्टर यात्री’ शुरू किया, जिसके जरिए वह अपनी ट्रैवलिंग के वीडियो शेयर करते हैं, जिसके चलते वह काफी फेमस हुए।  

95 से ज्यादा देश घूम चुके है नवांकुर

नवांकुर ने सोशल मीडिया पर बताया कि अब तक वह 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुके हैं, जिनमें पाकिस्तान, दुबई, रूस, मालदीव, श्रीलंका और जापान भी शामिल हैं। आगे उन्होंने कहा कि उनका सपना दुनिया के हर देश की यात्रा करना है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!