Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Mar, 2025 07:21 PM

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कल सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नशा मुक्त हरियाणा हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं उन्होंने मासूम शर्मा और गजेन्द्र फोगाट विवाद पर बोलते हुए बैन हुए गाने पर अपने विचार रखे।...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कल सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नशा मुक्त हरियाणा हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं उन्होंने मासूम शर्मा और गजेन्द्र फोगाट विवाद पर बोलते हुए बैन हुए गाने पर अपने विचार रखे। बड़ौली ने मासूम शर्मा से मुलाकात के बारे में भी बताया।
हरियाणा में बढ़ते नशे पर लगाम पर बोलते हुए मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक कर रही है, कल सोनीपत में दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय से नशा मुक्त हरियाणा को लेकर हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी मुख्य अतिथि होंगे। मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और जीतने वालों को ईनाम देंगे, यह हॉफ मैराथन युवाओं को प्रेरणा देने और नशे से दूर रहने के लिए करवाई जा रही है।
मासूम ने मुझे तमाम जानकारी दी- बड़ौली
मासूम शर्मा और अन्य सिंगरों के गाने बैन करने पर बड़ौली ने कहा कि मासूम शर्मा अच्छा गायक है, अगर कोई कमी रही है तो, वो अच्छा कर सकते है। इसके लिए उन्होनें मिलकर जानकारी सांझा की है। उन्होनें कहा है कि समाज को जागरूक करने वाले गाने बनने चाहिऐं।
जल्द बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष- बड़ौली
विश्वविद्यालयों में अफीम की खेती होने पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई कर मुकदमे दर्ज किए हैं, और इसकी जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि संगठन को लेकर वार्तालाप हुई है। जल्द ही हरियाणा में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, जो भी बनेगा उसके साथ सभी कार्यकर्ता साथ चलकर काम करेंगें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)