Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 May, 2023 02:58 PM

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को गोहाना पहुंचकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राकेश टिकैत महम मे खाप पंचायत में जाते समय गोहाना पहुंचे थे...
गोहाना (सुनील जिंदल) : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को गोहाना पहुंचकर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राकेश टिकैत महम मे खाप पंचायत में जाते समय गोहाना पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने कहा हम किसी को झुकाने के लिए नहीं बात कर रहे। हम बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग करते हैं। धरने पर बैठे बच्चे और सरकार बातचीत कर समाधान निकाले। हम बच्चों के समर्थन में खड़े हैं, हम सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं।
1988 के दौरान जब कोई आंदोलन हुआ था तब सरकार बातचीत करती थी। मगर यह सरकार बात ही नहीं कर रही है। वहीं हरियाणा में तो सरकार ने सरपंचों के अधिकार खत्म कर दिए हैं। यह सरकार चाहती है कि सरपंच विधायकों और सरकार से हमेशा मांगते रहें। राजीव गांधी जी ने पंचायतों को बहुत अधिकार दिए थे। आज हम महम खाप किसान की महापंचायत में जा रहे हैं। देखते हैं कि वहां क्या फैसला होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)