अब मिलेगी आपदा से पहले चेतावनी: NDMA ने लांच किया ये खास APP,  आप भी करें Download

Edited By Isha, Updated: 12 Nov, 2024 05:26 PM

warning disaster ndma launched warning portal

आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

चरखी दादरी: आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना और पूर्व चेतावनी के महत्व को समझते हुए प्राधिकरण ने पोर्टल व मोबाइल ऐप लांच कर दिया है, जिसके माध्यम से लोगों को आपदा को लेकर पहले ही चेतावनी या अलर्ट मिल पाएगा। इस पोर्टल व ऐप के माध्यम से आमजन को मोबाइल पर आपदा से संबंधित जानकारी की चेतावनी और अलर्ट मिलेगा। 

सचेत मोबाइल ऐप के माध्यम से स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में क्या करें, क्या ना करें आदि के बारे में पता लगा सकते हैं। सचेत मोबाइल ऐप आपदाओं को न्यून करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। कर्मचारियों के मोबाइल में सचेत ऐप को डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए है और सचेत मोबाइल ऐप का आम जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस संस्करण गूगल प्ले व एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

 एनडीएमए द्वारा एनपीडीआरआर के तीसरे स्तर के दौरान यह राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और सचेत मोबाइल ऐप लांच किया गया है। यह पोर्टल आपदा विंग प्रसार से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए बनाया गया है। किसी भी आपदा के दौरान होने वाले जान माल के नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है और ना ही आपदा को रोका जा सकता है। लेकिन सावधानियां बरतकर और आपदा की पूर्व जानकारी की व्यवस्था करके नुकसान को कम किया जा सकता है। इसी सोच के साथ एनडीएमए ने पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच किया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!