Haryana MC Election Voting: नगर निगम की वोटिंग खत्म, 6 बजे तक 41.8 प्रतिशत हुआ मतदान

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Mar, 2025 06:23 PM

voting continues in 40 corporations municipalities councils in haryana

हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए वोटिंग का टाइम पूरा हो गया है। नतीजे 12 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक 6 बजे तक प्रदेश में 41.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में 9 नगर निगम समेत 40 निकायों के लिए वोटिंग का टाइम पूरा हो गया है। नतीजे 12 मार्च को आएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक 6 बजे तक प्रदेश में 41.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वोटिंग के बीच करनाल के वार्ड नंबर 2 में EVM का बटन बंद को लेकर हंगामा हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान 10 मिनट वोटिंग रोकनी पड़ी।

दूसरी ओर, झज्जर में बेरी के वार्ड नंबर 6 में बनाए गए मतदान केंद्र में एक युवक बोगस वोट डालता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। फर्जी वोटिंग रोकने के लिए वार्ड नंबर 6,7 और 8 में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। रोहतक में बलियाना गांव के पोलिंग बूथ में घुसने को लेकर 2 भाजपा और कांग्रेस समर्थक भिड़ गए। यहां वार्ड 11 से कांग्रेस उम्मीदवार परीक्षित के भाई प्रशांत को चोटें लगी है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजेश बलियाना के भाई पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

हिसार के अर्बन एस्टेट में बनाए गए बूथ पर हंगामा हो गया। भाजपा के 2 बूथ अध्यक्ष वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र में घुस गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बहसबाजी की। उन्होंने पुलिस से कहा कि हम बूथ अध्यक्ष हैं, पार्टी ने ड्यूटी लगाई है। पुलिस ने उनसे कहा कि आप ऐसे अंदर नहीं जा सकते। पार्टी के एजेंट या उम्मीदवार को ही अंदर रहने की अनुमति होती है। इसके बाद बूथ अध्यक्ष वहां से चले गए। वहीं फरीदाबाद में फर्जी मतदान की सूचना मिलने के बाद फूड एंड सप्लाई राज्य मंत्री राजेश नागर वार्ड नंबर 27 में पहुंचे। यहां वे सीधे बूथ के अंदर गए। हालांकि वहां कुछ नहीं मिला।

वहीं करनाल में बूथ नंबर 172 पर वोट डालने आई महिला संतोष ने कहा कि जब वह वोट डालने आई तो उसे कहा गया कि आपकी तो वोट पहले ही डाली जा चुकी है। इसके बाद महिला घर गई। वह अपने परिजनों को लाई तो बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि वोटिंग के बाद आना तो आपकी बात सुनेंगे।

PunjabKesari

परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला की शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ पर मतदान किया

----------------------------------------------------------------------------------

फरीदाबाद में मतदान की रफ्तार धीमी है। 10बजे तक 3% भी मतदान नहीं हुआ। फिलहाल 1470687 मतदाताओं में से मात्र 43347 ने मत का प्रयोग किया। मतदाता रविवार के कारण देरी से मतदान के लिए निकल रहे। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना प्रत्याशियों के लिए बड़ी चुनौती है।

----------------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

कैथल में EVM पर स्याही लगाने को लेकर हंगामा

सीवन नगर पालिका चुनाव के दौरान सीवन के अति संवेदनशील बूथ नंबर-6 पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि ईवीएम मशीन पर स्याही लगाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को जिताने की कोशिश की गई। जब पोलिंग एजेंट ईवीएम मशीन को देखने गया तो उसको भी देखने से मना कर रोक दिया गया।

----------------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल नगर निगम के प्रेम नगर स्थित बूथ पर व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर 28 में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। वहीं देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार में मतदान किया। वह हिसार से निर्दलीय विधायक हैं लेकिन अब उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार को समर्थन दिया है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पत्नी नैना चौटाला संग मतदान किया।

------------------------------------------------------------------------

PunjabKesari

इस्माईलाबाद में करीब 107 साल की बुजुर्ग महिला चंदी देवी मतदान करने पहुँची।

--------------------------------------------------------------------------------

फरीदाबाद में मतदान की रफ्तार धीमी है। 10बजे तक 3% भी मतदान नहीं हुआ। फिलहाल 1470687 मतदाताओं में से मात्र 43347 ने मत का प्रयोग किया। मतदाता रविवार के कारण देरी से मतदान के लिए निकल रहे। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना प्रत्याशियों के लिए बड़ी चुनौती है।
 

गुरुग्राम के बूथ में घुसा शराबी

बता दें कि वोटिंग के दौरान गुरुग्राम के सराय अलरवादी के बूथ में एक शराबी घुस गया। उसने पहले वोट डाला फिर हंगामा करने लगा कि मुझे दोबारा वोट डालना है। वह बार-बार EVM के पास जाने लगा। यह देख पुलिस ने उसे बाहर निकाला।

रोहतक के वार्ड 16 में भारतीय कन्या स्कूल में बनाए गए बूथ के अंदर मेयर वोटिंग की EVM मशीन खराब हो गई थी। मतदाता शमी ने बताया कि पहले 2 मशीनें लाई गईं लेकिन वह खराब निकलीं, तीसरी मशीन इनके पास नहीं है। इस वजह से यहां मतदान लेट हुआ। अब नई EVM मंगवाकर वोटिंग शुरू करा दी गई है।

प्रदेश में कुल 55 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

चुनाव में कुल 55 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिला और 184 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 5,126 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 393 संवेदनशील और 531 अति संवेदनशील केंद्र हैं।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!