हरियाणा में इस्तेमाल होगा 'वोटर इन क्यू' ऐप; मतदान केंद्रों पर लगी भीड़ की मिलेगी जानकारी, इन विधानसभाओं में होगा ट्रायल

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Apr, 2024 08:10 PM

voter in queue  app will be used in haryana

लोकसभा चुनावों को दौर चल रहा है और ऐसे में जिस दिन वोटिंग होती है तो उस दिन वोट डालने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। लेकिन हरियाणा में इसका समाधान निकालने के लिए कुछ नई तैयारी की जा रही है।

हरियाणा डेस्क: लोकसभा चुनावों को दौर चल रहा है और ऐसे में जिस दिन वोटिंग होती है तो उस दिन वोट डालने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। लेकिन हरियाणा में इसका समाधान निकालने के लिए कुछ नई तैयारी की जा रही है। प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव में 'वोटर इन क्यू' मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें कि इस बार होने जा रहे लोकसभा चुनाव में इस ऐप का ट्रायल किया जाएगा। शुरुआती दौर में सूबे की 19 विधानसभाओं ट्रायल किया जा रहा है। वहीं अगर इस ऐप का प्रयोग सफल रहा तो इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सभी 90 विधानसभाओं में इसे लागू किया जाएगा।

इन विधानसभाओं में होगा ट्रायल

जिन विधानसभाओं में ट्रायल होना है उनमें करनाल सहित गुरूग्राम, रोहतक, बहादुरगढ़, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बड़खल, पंचकूला, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, यमुनानगर, थानेसर, पानीपत और सोनीपत शामिल हैं।

मतदान प्रतिशत में होगी बढोतरी

'वोटर इन क्यू' एप का सबसे बड़ा लाभ ये है कि वोटरों को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वो भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है। साथ ही इस ऐप से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भी होगी।

केंद्रों पर लगने वाली भीड़ होगी LIVE

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अहम कदम उठा रहा है। 25 मई को होने वाले लोकसभा 2024 में मतदाता वोटिंग के दिन मतदान केंद्रों पर लगने वाली भीड़ को LIVE देख सकेंगे। जिससे मतदाता अपनी सुविधा अनुसार मतदान करने के लिए केंद्र पर जा सकते हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!