Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Aug, 2025 05:04 PM

जुलाना कस्बे के रेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर मां बनने के बाद पहली बार कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं।
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना कस्बे के रेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर मां बनने के बाद पहली बार कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचीं। बैठक में उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा।
विनेश फोगाट ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है और जींद जैसे शांत जिलों में भी रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भिवानी में मनीषा हत्याकांड के मामले में पूरा समाज एकजुट होकर बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहा है, जो सकारात्मक संकेत है, इसके अलावा प्रदेश में कुछ भी सकारात्मक नहीं है। हर दिन गोलियां चल रही हैं, इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
भाजपा में रिश्वत लेने की होड़ लगी है- विनेश
विधायक ने जुलाना में हाल ही में चेयरमैन के रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले का जिक्र किया और आरोप लगाया कि भाजपा में यह होड़ मची है कि कौन ज्यादा रिश्वत लेगा। उन्होंने कहा, “मैंने भी दो-तीन बार भ्रष्टाचार पकड़ा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
सरकार और अफसरों पर निशाना
फोगाट ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री की नहीं बल्कि अधिकारियों की सरकार चल रही है। चंडीगढ़ में बैठे अधिकारी फोन तक नहीं उठाते, वो ना हमारी सुनते और ना मुख्यमंत्री की। उन्होंने आरोप लगाया। विनेश फोगाट ने कहा कि यदि जनता जागरूक हो जाए तो ऐसे कई भ्रष्ट लोग बेनकाब होंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जुलाना की स्थानीय समस्याओं को विधानसभा में मजबूती से उठाया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)