Paris olympics 2024: रेसलर विनेश फोगाट ने मंत्री मनसुख मंडाविया से मांगी मदद, भाई का वीजा रद्द होने पर लगाई गुहार

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 05:42 PM

vinesh phogat sought help from minister mansukh mandaviya for brother s visa

अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) से पूरे देश को आश है कि वह पेरिस ओलंपिक कमाल करेंगी। हर कोई उनकी कुश्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास ने वीजा रदद्...

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) से पूरे देश को आश है कि वह पेरिस ओलंपिक कमाल करेंगी। हर कोई उनकी कुश्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास ने वीजा रदद् कर दिया है। दरअसल विनेश के भाई बहन का हौंसला अफजाई करने पेरिस जा रहे थे, लेकिन वीजा रद्द होने से उनकी पेरिस ओलंपिक यात्रा पर संकट के बादल छा गए हैं। 

PunjabKesari

भाई के वीजा के लिए विनेश फोगाट ने सोशल हैंडल एक्स (X) पर पोस्ट कर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी है। वहीं भाई हरविंद्र फोगाट ने वीजा रद्द होने की पूरी सच्चाई बताते हुए मीडिया के माध्यम से फ्रांस सरकार से भी वीजा बनवाने की मांग उठाई।

 

बता दें कि चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट टोक्यो व रियो ओलंपिक में चोट के चलते देश के लिए मेडल नहीं जीत पाईं थी। इस बार विनेश का अपने परिवार के सामने ओलंपिक में अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश को मेडल दिलाने के लिए मैदान में उतरने का सपना है। विनेश फोगाट इस बार कुश्ती के 50 किलोग्राम भारवर्ग में मेडल की प्रबल दावेदार हैं। वह चाहती हैं कि खेलों के महाकुंभ में उनका परिवार उनके साथ रहे और उन्हें खेलता हुए देखे।

PunjabKesari

इसी दौरान उनके भाई हरविंद्र फोगाट का फ्रांस दूतावास द्वारा वीजा रद्द कर दिया। भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया कि 13 जुलाई को उसने वीजा के लिए अप्लाई किया था। मगर फ्रांस दूतावास द्वारा कुछ शर्तें लगाते हुए अस्वीकार कर दिया। अब फिर से उसने 29 जुलाई को वीजा के लिए अप्लाई किया है। बहन विनेश का ओलंपिक में हौंसला बढ़ाने के लिए वह पेरिस में जाना चाहते हैं। इसलिए ही बहन विनेश ने भी उनका वीजा बनवाने के लिए एक्स हैंडल पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मदद मांगी है। इसके साथ ही फ्रांस की सरकार के सामने गुहार लगाई है। उन्होंने भारत में मौजूद फ्रांस के दूतावास से अपील करते हुए कहा है कि वह उनके भाई को वीजा दे दें ताकि वह विनेश के मैचों के समय पेरिस में मौजूद रह सके। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!