Charkhi Dadri: हेडमास्टर की कार्यशैली से खफा ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला, पुलिस के साथ हुई तू-तड़ाक

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Oct, 2024 03:28 PM

villagers upset with the working style of the headlocked the school

चरखी दादरी के गांव डालावास के राजकीय हाई स्कूल के कार्यकारी हैडमास्टर पर ग्रामीणों ने बच्चों को जातिसूचक शब्द कहने, पढाई नहीं करवाने और स्कूल में शराब पीने के आरोप लगाए है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी के गांव डालावास के राजकीय हाई स्कूल के कार्यकारी हैडमास्टर पर ग्रामीणों ने बच्चों को जातिसूचक शब्द कहने, पढाई नहीं करवाने और स्कूल में शराब पीने के आरोप लगाए है। अध्यापक के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला और उन्होंने सोमवार को एसएमसी प्रधान मनोज कुमार की अगुवाई में स्कूल गेट पर ताला लगाकर विद्यार्थियों सहित नारेबाजी की। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं अध्यापक के व्यवहार से गुस्साएं ग्रामीण पुलिस के समक्ष ही अध्यापक के साथ मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस अध्यापक को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई।

PunjabKesari

रोष जता रहे ग्रामीणों ने कहा कि अध्यापक विद्यार्थियों को जातिसूचक शब्द कहता है और मजदूर की औलाद आदि शब्दों का इस्तेमाल कर ताने देता है। उन्होंने कहा कि वह एक बार स्कूल में आता है और उसके बाद स्कूल से निकल जाता है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही ग्रामीणों ने अध्यापक पर स्कूल में शराब पीने के भी आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि अध्यापक का व्यवहार स्टाफ के साथ भी सही नहीं है और वह उनके साथ भी झगड़ा करता रहता है जिसके चलते स्कूल में छात्र संख्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। 

उन्होंने कहा कि वे बार-बार अध्यापक को समझा चुके हैं, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया जिसके चलते वे स्कूल गेट पर ताला लगाने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान अध्यापक और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और अध्यापक दलबीर सिंह की बदली की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अध्यापक की शीघ्र बदली नहीं की गई तो वे दोबारा से स्कूल गेट पर ताला लगाने को मजबूर होंगे। वहीं मौके पर मौजूद अध्यापक दलबीर सिंह भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!