उचाना में नैना चौटाला का ग्रामीणों ने किया विरोध, जमकर की नारेबाजी

Edited By Manisha rana, Updated: 02 May, 2024 10:52 AM

villagers protested against naina chautala in uchana

हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों और किसानों का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला उचाना के तारखा...

उचाना (प्रदीप श्योकंद) : हरियाणा में लोकसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं रहा, ऐसे में प्रदेश में नामांकन भरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों और किसानों का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। बुधवार को हिसार लोकसभा से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला उचाना के तारखा गांव पहुंची थी वहां उनका जोरदार विरोध हुआ जबकि उसके खिलाफ नारेबाजी भी की। 

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को ही नैना चौटाला ने उचाना हलके से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हलके के डूमरखा खुर्द गांव से की। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने उनका गीत गाकर, फूल मालाओं से स्वागत किया था। यहां पर महिलाओं से गले मिलकर तो बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान नैना चौटाला ने कहा था कि सांसद तो उचाना हलके से संबंध रखने वाले बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह भी थे। आज हिसार लोकसभा के किसी गांव में जाते है तो वहां पूछते है कि पिछले सांसद को देखा तो वो कहते है कि लापता सांसद है। उस सांसद को हमने देखा नहीं है। हम तो चाहते थे कि बृजेंद्र सिंह को टिकट मिले तो हम उनको लोगों के बीच खड़ा कर पूछते, लेकिन उन्हें टिकट ही नहीं मिली।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!