Edited By Saurabh Pal, Updated: 15 Sep, 2023 05:11 PM

हरियाणा के नूंह हिंसा में कांग्रेस के विधायक मामन खान और गौरक्षा एवं बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का बयान आया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा के नूंह हिंसा में कांग्रेस के विधायक मामन खान और गौरक्षा एवं बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद का बयान आया है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं बल्कि दोनों राज्य की सरकारों को उसका सम्मान करना चाहिए था। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए थी। मोनू मानेसर एक बहुत नेक और गौरक्षा करने वाला व्यक्ति है। उसने गायों की रक्षा ही नहीं बल्कि बहन बेटियों की भी रक्षा की है। जिसको वे लोग उठा ले जाते थे। एक वीडियो के चलते पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार किया है, लेकिन मैं मानता हूं कि उसका कोई दोष नहीं है।
राजस्थान पुलिस पहले ही मोनू मानेसर को दो लोगों की हत्या में क्लीन चिट दे चुकी थी, लेकिन अब दोबारा उसी केस में उसकी गिरफ्तारी क्यों की जा रही है। हम मोनू मानेसर के साथ हैं। उसके साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ेंगे।
वहीं मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर विहिप नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि पुलिस को पहले ही मामन खान को घसीटते हुए गिरफ्तार करना चाहिए था। हलांकि कल उसकी गिरफ्तारी हुई है। उसे कोर्ट में नहीं सीधे जेल में डालना चाहिए।
गौरतलब है कि मामन खान ने हरियाणा विधानसभा में कहा था कि कोई मेवात में आएगा तो उसे प्याज की तरह फोड़ देंगे। कांग्रेस जो मामन खान का बचाव कर रही है, वह हमेशा दंगे करने वालों के साथ खड़ी रही है।
इसके साथ ही बजरंग दल में भगदड़ को लेकर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री ने कहा बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों में गलत फहमी हो गई थी, जो दूर हो चुकी है। किसी प्रकार से कोई किसी से नाराज नहीं है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)