UPSC पास करने वाली स्वाति फोगाट को फोगाट खाप ने किया सम्मानित

Edited By Isha, Updated: 27 Apr, 2025 03:25 PM

swati phogat who passed upsc was honored by phogat khap

यूपीएससी में 306वां रैंक पाने वाली चरखी दादरी के गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट को फोगाट खाप ने सम्मानित किया है। स्वाति फोगाट ने अपनी बोली मै बताया सफलता का राज बताया कि कैसे वे इस मुकाम पर पहुंची हैं।

चरखी दादरी( पुनीत श्योरण):  यूपीएससी में 306वां रैंक पाने वाली चरखी दादरी के गांव मोड़ी निवासी स्वाति फोगाट को फोगाट खाप ने सम्मानित किया है। स्वाति फोगाट ने अपनी बोली मै बताया सफलता का राज बताया कि कैसे वे इस मुकाम पर पहुंची हैं। मामा के घर से देखा आसमान में जहाज उड़ाने का सपना, आगे बढ़ी तो परिवार से देश सेवा करने की प्रेरणा मिली। 

टारगेट बनाकर मेहनत की तो उसे यूपीएससी में सफलता मिली है। स्वाति फोगाट की इस महान उपलब्धि पर फोगाट खाप ने स्वाति फोगाट को सम्मानित किया है। फोगाट खाप प्रधान ने स्वाति फोगाट से आग्रह किया कि वो अपने पद की मर्यादा का हमेशा ध्यान रखेगी और किसी भी निर्दोष के साथ गलत नही होने देंगी।

स्वाति फोगाट ने कहा कि बेटियां किसी भी फील्ड में बेहतर कर सकती हैं। गांव की मिट्‌टी से निकलकर मौका मिला है तो बेटियों की शिक्षा व खेल पर उनका फोकस रहेगा। जिस क्षेत्र में उनको मौका मिलेगा वे कुछ करके दिखाएंगी। स्वाति ने युवाओं को प्रेरणा दी कि मेहनत कभी जाया नहीं जाएगी और सफलता जरूर मिलेगी।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!