Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Jan, 2025 03:08 PM
हरियाणा के हांंसी में हिसार बाइपास पर नरमा लेकर जा रही गाड़ी टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए।
हांसी: हरियाणा के हांंसी में हिसार बाइपास पर नरमा लेकर जा रही गाड़ी टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक पाली के भाई जैला राम ने बताया कि कल रात महम से नरमे की पिकअप गाड़ी भरकर पंजाब के लिए निकले थे। उनके साथ पांच लोग और थे। तीन लोग कैबिन में और 2 लोग पिकअप के ऊपर बैठे थे।
उन्होनें बताया कि जब हिसार बाइपास के पास पहुंचे, तो अचानक पिकअप का टायर फटने से गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार सभी लोगों को चोट लगी। जिसकी सूचना पुलिस ने एम्बुलेंस को दी गई। इस हादसे में सभी घायलों को हांसी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान पाली की मौत हो गई।
गाड़ी पलटने से सड़क पर जा लगा सिर
बताया जा रहा है कि मृतक गाड़ी के ऊपर बैठा हुआ था, जब पिकअप पलटी तो उसका सिर सड़क पर जाकर लगा। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। सिर पर गहरी चोट लगने से पाली की मौत हो गई। वहीं अन्य 5 लोग घायल है। जिनमें से 3 को गहरी चोट लगी है और 2 को हल्की-फुल्की चोट लगी है। मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा और अन्य घायलों को भर्ती किया है। मृतक व उसका भाई गांव नागपुर के निवासी थे तो वहीं अन्य पंजाब के रहने वाले थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)