क्या सच में 10वीं में फेल हो गए IPL में 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी ? पढ़ें खबर....

Edited By Isha, Updated: 15 May, 2025 01:25 PM

vaibhav suryavanshi failed in 10th

14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में जैसे ही डेब्यू किया, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। मैदान पर उनका आत्मविश्वास देख सभी हैरान रह ग

डेस्क:  14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में जैसे ही डेब्यू किया, उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। मैदान पर उनका आत्मविश्वास देख सभी हैरान रह गए — जहां उम्र में बड़े और अनुभव में पक्के गेंदबाज दबाव में आ गए। लेकिन अब वही क्रिकेट का नन्हा सितारा पढ़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वजह? एक वायरल पोस्ट जिसमें दावा किया गया कि वैभव CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए!

 

एक मज़ाकिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया कि वैभव सूर्यवंशी फेल हो गए हैं और BCCI ने उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की “DRS-style review” की मांग की है। पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों को भ्रम में डाल दिया कि वाकई वैभव बोर्ड परीक्षा में असफल हो गए हैं। असल में यह खबर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट थी, जिसे कई लोगों ने सच मान लिया। सच्चाई ये है कि वैभव सूर्यवंशी अभी 9वीं कक्षा के छात्र हैं। यानी 10वीं की परीक्षा उन्होंने दी ही नहीं, तो फेल होने का सवाल ही नहीं उठता।

 

वैभव भले ही अभी छात्र जीवन में हैं, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन किसी सीनियर से कम नहीं। IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने महज़ 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। ये IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है और किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!