Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Jul, 2025 06:04 PM

बहन के प्रेम विवाह से नाराज उसके ससुर की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 29 जून की सुबह परनाला गांव में अपनी दुकान पर
बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहन के प्रेम विवाह से नाराज उसके ससुर की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को बहादुरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 29 जून की सुबह परनाला गांव में अपनी दुकान पर खड़े सतबीर नाम के शख्स की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के समय की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ सागर और भूपेंद्र उर्फ़ लक्की के रूप में हुई है। आरोपियों की बहन ने मृतक के बेटे से प्रेम विवाह किया था। इसी के चलते आरोपियों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सतबीर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। 2 आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से रिमांड की अपील की जाएगी।
गिरोह बनाने की फिराक में थे- डीसीपी
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक पर पहले भी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित था। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि यह आरोपी अपना गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे और अब भी यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में आरोपियों से और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)