UPSC टॉपर्स: रोहतक के दो छोरे बनेंगे IAS, एक पहले से है IPS

Edited By Shivam, Updated: 28 Apr, 2018 10:18 PM

upsc toppers rohtak vinod gets 74 rank and sunil gets 250 rank

यूपीएससी का परीक्षा परिणाम एक दिन पहले ही घोषित हुआ है। इस परीक्षा में रोहतक के दो होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। विनोद दूहन ने 74वां और सुनील श्योराण ने 250 वां रैंक हासिल किया है। घर पर बधाई देने के लिए परिचितों व रिश्तेदारों का जुटना शुरू हो...

रोहतक(दीपक भारद्वाज): यूपीएससी का परीक्षा परिणाम एक दिन पहले ही घोषित हुआ है। इस परीक्षा में रोहतक के दो होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। विनोद दूहन ने 74वां और सुनील श्योराण ने 250 वां रैंक हासिल किया है। घर पर बधाई देने के लिए परिचितों व रिश्तेदारों का जुटना शुरू हो गया है। बता दें कि विनोद पहले से ही आईपीएस अधिकारी हैं, जो मणिपुर में सेवा दे रहे हैं।

मां प्रोफेसर और बहन भी आईपीएस अधिकारी
रोहतक के सेक्टर-4 में सतकुमार दूहन के घर पर खुशी का माहौल है। उनके बेटे विनाद दूहन ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 74वीं रैंक हासिल की है। हालांकि विनोद आईपीएस ऑफिसर है और वर्ष 2015 से ही मणिपुर में सेवा दे रहे हैं। विनोद की बहन अमृता दूहन राजस्थान के अजमेर में बतौर आईपीएस कार्यरत है।

PunjabKesari

आईपीएस बनने के बाद भी नहीं छोड़ी आईएएस बनने की उम्मीद
विनोद के पिता सतकुमार दूहन सेक्शन ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि पत्नी डा. सरला खानपुर के आयुर्वेद कॉलेज में प्रोफेसर हैं। सतकुमार का कहना है कि बेटे विनोद ने बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेहनत की है। शुरू से आईएएस बनने का सपना था। इसलिए आईपीएस बनने के बाद भी आईएएस बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी। बतौर आईपीएस सेवाएं देते हुए भी विनोद परीक्षा दी और कठिन मेहनत व लगन के बलबूते 74वीं रैंक हासिल की। बेटे की उपलब्धि पर मां सरला भी फूली नहीं समा रही है। 

PunjabKesari

सुनील श्योराण ने चौथी बार में हासिल की सफलता
वहीं, रामगोपाल कॉलोनी निवासी सुनील श्योराण ने यूपीएससी की परीक्षा में 250 वीं रैंक हासिल की है। उनकी पत्नी स्वाति आईआरएस की परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षणरत है। सुनील की शुरू से तमन्ना थी कि वह सिविल सर्विस की परीक्षा पास करे। कठिन मेहनत और लगन के दम पर वे चार बार परीक्षा में बैठे, अंत में उन्होंने परीक्षा पास कर ली है। पिता धर्मबीर श्योराण सेना व हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बाद रिटायर हो चुके हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!