Edited By Shivam, Updated: 28 Apr, 2018 10:18 PM

यूपीएससी का परीक्षा परिणाम एक दिन पहले ही घोषित हुआ है। इस परीक्षा में रोहतक के दो होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। विनोद दूहन ने 74वां और सुनील श्योराण ने 250 वां रैंक हासिल किया है। घर पर बधाई देने के लिए परिचितों व रिश्तेदारों का जुटना शुरू हो...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): यूपीएससी का परीक्षा परिणाम एक दिन पहले ही घोषित हुआ है। इस परीक्षा में रोहतक के दो होनहार युवाओं ने सफलता हासिल की है। विनोद दूहन ने 74वां और सुनील श्योराण ने 250 वां रैंक हासिल किया है। घर पर बधाई देने के लिए परिचितों व रिश्तेदारों का जुटना शुरू हो गया है। बता दें कि विनोद पहले से ही आईपीएस अधिकारी हैं, जो मणिपुर में सेवा दे रहे हैं।
मां प्रोफेसर और बहन भी आईपीएस अधिकारी
रोहतक के सेक्टर-4 में सतकुमार दूहन के घर पर खुशी का माहौल है। उनके बेटे विनाद दूहन ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 74वीं रैंक हासिल की है। हालांकि विनोद आईपीएस ऑफिसर है और वर्ष 2015 से ही मणिपुर में सेवा दे रहे हैं। विनोद की बहन अमृता दूहन राजस्थान के अजमेर में बतौर आईपीएस कार्यरत है।

आईपीएस बनने के बाद भी नहीं छोड़ी आईएएस बनने की उम्मीद
विनोद के पिता सतकुमार दूहन सेक्शन ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि पत्नी डा. सरला खानपुर के आयुर्वेद कॉलेज में प्रोफेसर हैं। सतकुमार का कहना है कि बेटे विनोद ने बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेहनत की है। शुरू से आईएएस बनने का सपना था। इसलिए आईपीएस बनने के बाद भी आईएएस बनने की उम्मीद नहीं छोड़ी। बतौर आईपीएस सेवाएं देते हुए भी विनोद परीक्षा दी और कठिन मेहनत व लगन के बलबूते 74वीं रैंक हासिल की। बेटे की उपलब्धि पर मां सरला भी फूली नहीं समा रही है।

सुनील श्योराण ने चौथी बार में हासिल की सफलता
वहीं, रामगोपाल कॉलोनी निवासी सुनील श्योराण ने यूपीएससी की परीक्षा में 250 वीं रैंक हासिल की है। उनकी पत्नी स्वाति आईआरएस की परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षणरत है। सुनील की शुरू से तमन्ना थी कि वह सिविल सर्विस की परीक्षा पास करे। कठिन मेहनत और लगन के दम पर वे चार बार परीक्षा में बैठे, अंत में उन्होंने परीक्षा पास कर ली है। पिता धर्मबीर श्योराण सेना व हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग में सेवाएं देने के बाद रिटायर हो चुके हैं।