Edited By Yakeen Kumar, Updated: 07 Feb, 2025 08:50 PM
हरियाणा के सोनीपत में सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं और वाहन चालकों को इसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते आज स्थानीय निवासियों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनी के साथ मिलकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का तरीका निकाला।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत में सड़कों पर गहरे गड्ढे हो चुके हैं और वाहन चालकों को इसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते आज स्थानीय निवासियों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनी के साथ मिलकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का तरीका निकाला। प्रदर्शन कर रहे लोगों नगर निगम और पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर पेड़ पर मचान लगाकर नारेबाजी की।
कई घरों के चिराग बुझ चुके- बड़वासनी
जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने बताया कि जिले की लगभग सभी सड़कें खराब हालात में हैं और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें कई परिवारों के चिराग भी बुझे हुए हैं। लेकिन प्रशासन सोया हुआ है। आज यहां दोनों कार्यालयों के बाहर मचान बनाकर प्रदर्शन किया गया है ताकि ये विभाग जाग जाए और सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)