Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 06:03 PM
मनोहर लाल खट्टर आज पानीपत में जिला स्तर की ई-दिशा मीटिंग लेने के लिए पहुंचे। मनोहर लाल ने कहा कि अनिल विज ऐसे सज्जन हैं, कह कर भूल जाते हैं।
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पानीपत में जिला स्तर की ई-दिशा मीटिंग लेने के लिए पहुंचे। पत्रकारों से रूबरू होते हुए मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र की स्कीमों में जो उपेक्षाएं होती हैं उनको लेकर एक समीक्षा की गई और 50 स्कीमों की समीक्षा की गई, जिसमें उनके पास कुछ सुझाव भी आए हैं। उन पर बैठकर विचार विमर्श भी करेंगे और उसके साथ ही नई स्कीमों को लेकर भी बात हुई जो की अगली मीटिंग में उसे पर विचार विमर्श किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव पर बोले मनोहर लाल
दिल्ली चुनाव के बारे में मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उत्साह पूर्वक चुनाव चल रहा है। उन्होंने खुद भी 10 से 11 दिन दिल्ली में भ्रमण किया, जिसमें यह सामने आया कि जो 10 साल केजरीवाल के कारनामे सामने आए हैं, उनसे जनता सचेत हो गई है और भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
हरियाणा निकाय चुनाव की तैयारियां पूरीः केंद्रीय मंत्री
हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसको लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि निकल चुनाव की तैयारियां पूरी है वह हर चुनाव को जीते हैं जिस तरह से विधानसभा लोकसभा चुनाव उन्होंने जीता कोई भी चुनाव ऐसा नहीं जो पार्टी पीछे हटी हो निकाय चुनाव में भी उन्होंने कहा कि वह बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।
अनिल विज पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री
इसके साथ अनिल विज के मुख्यमंत्री के खिलाफ नाराजगी पर उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री अनिल विज नाराज नहीं होते मन के जो भाव होते हैं, वह कई बार बाहर आ जाते हैं और कोई बात कह देते हैं, लेकिन उनके अंदर कोई नाराजगी नहीं है, वह जो कहते हैं उसे भूल जाते हैं। युवाओं के रोजगार के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया कि युवा आज के समय में पढ़ाई करें और उनकी योग्यता के अनुसार जो भी नौकरी होगी वह उन्हें मिल जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)