हरियाणा के लाल ने अनूठी ‘मिसाल’ से विश्व में बढ़ाई भारत की ‘शान’!

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 May, 2025 08:37 PM

union minister manohar lal khattar at brics conference

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ब्राजील में ब्रिक्स के ऊर्जा मंत्री सम्मेलन में पहुंचे थे जहां ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिण अफ्रीका के भी ऊर्जा मंत्री थे।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): देश के प्रति सम्मान, जज्बा और जुनून ये वो भीतरी अहसास हैं जिसके कारण ही हम भारतीय कहलाते हैं। सियासत के लिहाज से देखा जाए देश के प्रति मान-सम्मान की बातें करने के साथ साथ मंचों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के जरिए तमाम राजनेता अपने देश के प्रति खुद को सजदा भी करते हैं मगर भारतीय सियासत में एक चेहरा ऐसा भी उभर कर सामने आया है जो विदेशी धरा पर न केवल अन्य देशों के लोगों को नई सीख दे गया अपितु प्रवासी भारतीयों का सीना भी फक्र से ऊंचा किया। 

यहां बात हो रही है कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की। चूंकि मनोहर लाल खट्टर ब्राजील में ब्रिक्स के ऊर्जा मंत्री सम्मेलन में पहुंचे थे जहां ब्राजील, रूस, चीन व दक्षिण अफ्रीका के भी ऊर्जा मंत्री थे। यहां ये बात भी कोई मायने नहीं रखती कि ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन था और इन तमाम देशों के भी प्रतिनिधि थे मगर एक घटना से इन देशों के साथ साथ वहां मौजूद हर व्यक्ति का ध्यान मनोहर लाल खट्टर पर केंद्रीत हो गया। इसके बाद इन देशों के प्रतिनिधियों ने तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की तारीफ की ही साथ ही ब्राजील में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वे भारतीय हैं और भारत के प्रदेश हरियाणा के लाल ने पूरे विश्व में अपने एक अनूठे अंदाज से भारत की शान को बढ़ावा दिया है।

इसलिए सभी की टीकी निगाहें

गौरतलब है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर दो दिन प्रवास के तहत ब्राजील दौरे पर थे। अपने इस प्रवास के दौरान जहां उन्होंने ब्रासीलिया स्थित दूतावास में प्रवासी भारतीयों के साथ मेल मुलाकात की तो मंगलवार को वे ब्रिक्स के आयोजित ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में पहुंचे। दरअसल, इस सम्मेलन के आयोजकों द्वारा जमीन पर संबंधित देश का टैग लगाया हुआ था और अमुक मंत्री को उसी टैग के पास खड़ा होना था। जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां पहुंचे और उन्होंने देखा कि भारत नाम का टैग जमीन पर उनके पांवों के पास है तो वे तुरंत बिना किसी प्रोटोकॉल की परवाह किए झुके और वहां से टैग उठाकर माथे लगाया और इसके बाद उसे अपनी जेब में डाल लिया। ये दृश्य सभी ने देखा तो खट्टर ने बिना कुछ कहे ये जता दिया था कि उनका मान सम्मान भारत है और वे अपने देश के नाम को यूं पांवों में नहीं आने देंगे। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल से शूट कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाम्र्स पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में मनोहर लाल पैरो के नीचे से भारत के टैग को हटा रहे हैं तो वीडियो के ब्रैकग्राउंड में भारत की महिमा का व्याख्यान करते श्लोक गूंज रहे हैं।

खट्टर ने ये दिया बड़ा संदेश

बेशक ब्रिक्स के इस सम्मेलन में पहुंचने वाले ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधि अपने अपने देश के टैग के पास खड़े हो गए मगर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने स्थान पर खड़े तो जरूर हुए मगर उन्होंने वहां से वो टैग उठा लिया। खट्टर ने सभी को ये संदेश देने का प्रयास किया कि भारत हमारे लिए केवल नाम नहीं बल्कि हमारी शान है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!