Edited By Gourav Chouhan, Updated: 09 Oct, 2022 10:35 PM

लोगों ने वीआईपी गैलरी में पानी की बोतलें फेंकते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। इस मौके पर मौजूद पुलिस भी भीड़ को काबू करने में असहाय नजर आई।
हिसार: शहर में आयोजित हरियाणा टूरिज्म के कार्यक्रम में आज एक बार फिर हुड़दंग मच गया। बेकाबू हुई भीड़ से कुछ युवा वीआईपी गैलरी में कूद गए। इसी के साथ लोगों ने वीआईपी गैलरी में पानी की बोतलें फेंकते हुए जमकर हुड़दंग मचाया। इस मौके पर मौजूद पुलिस भी भीड़ को काबू करने में असहाय नजर आई।
पंजाबी सिंगर काका को देखने के लिए जुटी थी भारी भीड़
बता दें कि पंजाबी कलाकार काका की परफॉर्मेंस देखने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ कार्यक्रम में पहुंची थी। भीड़ को काबू करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गई थी। वहीं कार्यक्रम के दौरान यह भीड़ बेकाबू हो गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। युवाओं ने सैंकड़ो कुर्सियां उठाकर फेंकने के साथ ही डेकोरेशन में इस्तेमाल हुए पर्दे तक फाड़ दिए। कुछ युवा बैरिकेड्स के ऊपर से कूदकर मेहमानों के लिए बनाई गई वीआईपी गैलरी में कूद गए।

भीड़ को काबू करने में पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आए। लगातार दूसरे दिन कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ द्वारा तोड़फोड़ करने की घटना के बाद पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस हुड़दंग कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर अपने साथ ले गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)