Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Aug, 2023 12:59 PM

कैथल की जन आक्रोश रैली सुरजेवाला दिए गए ‘राक्षस’ वाले बयान पर जेजेपी ने लीगल नोटिस भेजा है। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि नोटिस मिला है, तो जवाब भी दिया जाएगा। इसके साथ ही हुड्डा ने राहुल गांधी को...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): कैथल की जन आक्रोश रैली सुरजेवाला दिए गए ‘राक्षस’ वाले बयान पर जेजेपी ने लीगल नोटिस भेजा है। इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि नोटिस मिला है, तो जवाब भी दिया जाएगा। इसके साथ ही हुड्डा ने राहुल गांधी को राष्ट्रभक्त परिवार से बताया है। उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी कि जंयती पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने 21 वीं सदी का सपना देखा था। इसलिए सबको साथ भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कांग्रस नेताओ द्वार दिए जा रहें बयान पर संयम रखने कि नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि भाषा पर सबकों संयम रखने कि जरुरत है।
गौरतलब है कि आज हिसार में कांग्रेस द्वारा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इस कार्यक्रम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यहीं नहीं कांग्रेस इस शक्ति प्रदर्शन पर भाजपा कि भी निगाहें रहेंगी। हिसार में इतने बड़े स्तर पर हो रहें इस कार्यक्रम में हुड्डा गुट के तमाम बड़े नेता शिरकत करेगें। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि वो प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। इसलिए पूरा प्रदेश उनका है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)