Edited By Isha, Updated: 30 Sep, 2025 09:45 AM

शहर के देवीलाल पार्क के पास रविवार रात को बीड़ी मांगने के बहाने 2 युवकों ने एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हैल्पर पर चाकू से वार कर उससे लूटपाट की। आरोपियों में से एक युवक ने पहले उसका गला दबोचा और दूसरा
बहादुरगढ़: शहर के देवीलाल पार्क के पास रविवार रात को बीड़ी मांगने के बहाने 2 युवकों ने एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हैल्पर पर चाकू से वार कर उससे लूटपाट की। आरोपियों में से एक युवक ने पहले उसका गला दबोचा और दूसरा युवक उसकी जेब से मोबाइल निकालने लगा। विरोध करने पर पेट में चाकू से वार कर मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवक को तुरंत शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पी.जी आई.एम.एस. रैफर कर दिया।
जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी नंदलाल बहादुरगढ़ के लक्ष्मी नगर में रहता और एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता है। रविवार रात को वह देवीलाल पार्क के नजदीक एक मैट्रो पिलर के पास सैक्टर-6 गेट के सामने खड़ा था। तभी युवक उसके पास आए। नंदलाल
ने बताया कि उनमें से एक युवक ने उससे बीड़ी मांगी और मना करने पर फि उसका गला दबाकर मोबाइल निकालने की कोशिश की। विरोध करने पर पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू को पेट में ही फंसा छोड़कर बदमाश उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। सूचना क पाकर सैक्टर-6 थाना क्षेत्र से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।