Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jan, 2026 10:57 AM

बराड़ा के गांव कसेरला कलां के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बराड़ा (अनिल कुमार) : बराड़ा के गांव कसेरला कलां के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी युवक नए साल के अवसर पर पंजाब के जालंधर स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर डेरा सचखंड बल्लां में माथा टेकने जा रहे थे।
मिली जानकारी अनुसार कसेरला कलां से एक ही परिवार के चार युवक कर्ण (16) पुत्र अमन कुमार, प्रिंस (19) पुत्र रामकरण, राहुल बागड़ी (25) पुत्र गुरमेल सिंह, चित्रांश (19) पुत्र जितेंद्र तथा गांव लंडा निवासी दो भाई खुशप्रीत और कर्मवीर पुत्र जसविंद्र सिंह 31 दिसंबर को जालंधर के लिए रवाना हुए थे। सभी युवक अंबाला कैंट से ट्रेन द्वारा जालंधर पहुंचे और वहां से ऑटो में सवार होकर डेरा सचखंड बल्लां की ओर जा रहे थे।
जालंधर में कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी ओर जा गिरा, जहां सामने से आ रहे वाहनों से उसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक समेत कसेरला कलां निवासी कर्ण और प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राहुल की हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। बाद में चारों घायलों को शाहाबाद के आदेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दोनों युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक
शुक्रवार सुबह कर्ण और प्रिंस के शव गांव कसेरला कलां पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों युवकों की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रिंस दो बहनों का इकलौता भाई था और उगाला के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि कर्ण यारा गांव के स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। कर्ण, प्रिंस और राहुल आपस में रिश्तेदार थे। हादसे के बाद जालंधर में डेरा सचखंड बल्लां और भीम आर्मी की टीम घायलों की सहायता के लिए पहुंची। वहीं श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ के संचालक संत मनदीप दास ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)