Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 May, 2025 04:31 PM

फरीदाबाद के गांव सीकरी में सीवर टैंक की सफाई करते समय दम घुटने के कारण 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के गांव सीकरी में सीवर टैंक की सफाई करते समय दम घुटने के कारण 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। जहरीली गैस से मरने वालों की पहचान योगेश और आनंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव सीकरी निवासी योगेश ने अपने घर में बने सीवर टैंक की सफाई के लिए आनंद और रवि को बुलाया था। जब वे टैंक में सफाई के लिए उतरे तो दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए। रवि तो टैंक से बाहर निकल आया लेकिन आनंद टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया। आनंद को बचाने के लिए योगेश भी सीवर टैंक में उतर गया। योगेश भी जहरीली गैस की चपेट में आने से वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा। बाद में पड़ोसियों ने दोनों को रास्ते की मदद से बाहर निकाला। उसके बाद एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)