Edited By Mohammad Kumail, Updated: 22 Aug, 2023 09:01 PM

वैसे तो हरियाणा के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन अगर खेल जगत की बात हो तो शायद हरियाणा का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। पानीपत के अहर गांव के दो युवाओं का बास्केटबॉल की भारतीय टीम में चयन हुआ है...
पानीपत (सचिन शर्मा) : वैसे तो हरियाणा के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, लेकिन अगर खेल जगत की बात हो तो शायद हरियाणा का नाम सबसे ऊपर लिया जाएगा। इस बार पानीपत के दो युवाओं ने ये कर दिखाया है। जिले के अहर गांव के दो युवाओं का बास्केटबॉल की भारतीय टीम में चयन हुआ है, जिसके बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लविश खैंची पुत्र सतीश कुमार व अंकुश पुत्र धूप सिंह वासी गांव अहर का भारतीय यूथ बास्केटबाल टीम में चयन हो गया है। जिसमें लविश खैंची को भारतीय टीम की कमान सौंपते हुए कप्तान की जिम्मेदारी दी है। लविश पहले भी 2022 में तीन बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है। यह टीम 28 अगस्त से 31 अगस्त तक SABA कैम्प में भाग लेगी। दोनों खिलाड़ी 12वीं कक्षा के छात्र हैं।
इस अवसर पर ऋषिकुल स्कूल के प्रधानाचार्य जसमेर सिंह ने अभिभावकों एवं दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं दोनों खिलाड़ियों के चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। दोनों ही खिलाड़ियों के अभिभावकों ने बधाई देते हुए कहा हमें अपने बच्चों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की टीम और हमारे बच्चे ना सिर्फ देश का नाम रोशन करेंगे बल्कि हरियाणा और पानीपत जिले का नाम रोशन करने का भी काम करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)