चौकी में ड्यूटी के दौरान 2 पुलिसकर्मी शराब पीते मिले, सोशल मीडिया पर Video Viral
Edited By Yakeen Kumar, Updated: 29 Oct, 2025 07:15 PM

जींद के नए बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में 2 पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के नए बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी में 2 पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान बेखौफ होकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस मामले में जींद के एसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और इसकी जांच जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही इस घटना से सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)