Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Feb, 2025 05:42 PM

दादरी के एक गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष भिड़ गऐ। जहां एक-दुसरे ने लात-घूसों से जमकर हमला किया। वहीं इस हमले में महिलाओं को भी पिटा गया। अब इस हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी के गांव जगरामबास में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष भिड़ गऐ। जहां एक-दुसरे ने लात-घूसों से जमकर हमला किया। वहीं इस हमले में महिलाओं को भी पिटा गया। अब इस हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान निशांत नामक युवक घायल हो गया, जिसे दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव जगरामबास निवासी निशांत ने बताया कि दो दिन पहले जब वह अपने घर में था तो पड़ोसी उनके घर में पत्थर फेंकने लगा। जब उन्होनें विरोध किया तो उनकी कहासुनी हो गई। गाड़ियों में सवार होकर आए दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके परिवार पर लात-घूसों से हमला कर दिया। हमले में उसकी मां व चाचा को भी चोटें लगी हैं। पीड़ित ने बताया कि गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों में महिलाएं भी शामिल थी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं पीड़ित पक्ष ने इस पूरी घटना का वीडियो के साथ बाढड़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं बाढड़ा पुलिस थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो सामने आएगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)