Edited By Manisha rana, Updated: 01 Aug, 2024 09:46 AM
यमुनानगर के गोलनपुर गांव के पास बड़ा हादसा हो गया यहां हाइवे धंस गया है। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को डर सता रहा है।
यमुनानगर (प्रवेज खान) : यमुनानगर के गांव गोलनपुरा में आज सुबह एक बड़ा हादसा देखने को मिला यहां चंडीगढ़ और देहरादून को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे नंबर 344 का एक बड़ा हिस्सा उस समय देखते ही देखते 5 से 7 फीट जमीन में धंस गया। जब एक ट्रक उस समय सड़क से गुजर रहा था। सड़क के धंसने के साथ-साथ ट्रक भी उसी में धंस गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं ट्रक काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है।
गनीमत यह रही कि क्षतिग्रस्त ट्रक के आगे कांवरियों से भरा हुआ ट्रक जा रहा था अगर यह हादसा उस ट्रक के साथ होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें जानी नुकसान भी होता। हालांकि यह जमीन धंसने का मामला किसी बरसाती पानी से नहीं बल्कि सड़क के नीचे से निकलने वाले सीवरेज के पानी के हिसाब के चलते ही होना पाया जा रहा है। सड़क 5 से 7 फुट नीचे बैठ चुकी है।
सुबह जब लोगों को इस बात का पता चला तो लोगों की भारी भरकम भीड़ भी मौके पर एकत्रित होना शुरू हो गई। ऐसे में ट्रक चालक की मानें तो उसे इस बात का पता भी नहीं चला और देखते ही देखते जब उसका ट्रक जमीन से टकराया तो वह ट्रक से बाहर जाकर गिरे। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)