हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल सफल, 70 सीटर प्लेन हुआ लैंड, रनवे पर दिया सैल्यूट

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 28 Mar, 2025 06:16 PM

trial successful at hisar airport 70 seater plane landed salute on runway

हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। आज दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा। करीब 70 सीटर एटीआर विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। आज दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा। करीब 70 सीटर एटीआर विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां रखने पर ही अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का स्वागत किया। इसके बाद विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में चारों और चक्कर लगाए। करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया है।

अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वही हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।

PunjabKesari

वन्य जीवों किया गया बाहर

आपको बता दें कि एयरपोट पर वन्य प्राणी विभाग की 12 अधिकारियों की टीम ने 2 दिन में यहां नील गाय, गीदड़, जंगली सुअर और कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया है। बीड के जंगलों में इन पशुओं को छोड़ा गया है। एयरपोर्ट के अंदर करीब 15 नील गाय थी। जिन्हें पकड़ने के लिए वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे। दिन-रात चले ऑपरेशन के बाद इनको पकड़ लिया गया है। वन्य प्राणी विभाग की 6 जिलों की संयुक्त टीमों ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर पूरा अभियान चलाया। 

31 मार्च तक तैयार शेड्यूल

डीजीसीए की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा। 1 अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा। उसकी 1 साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी। 

पीएम के आने की चल रही तैयारी

वहीं 14 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार आगमन पर कार्यक्रम रूप रेखा तैयार करने के लिए भाजपा नेता महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार पहुंचे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया विशेष रूप से मौजूद रहे। हिसार प्रशासनिक अधिकारियों संग मिलकर भाजपाइयों ने रूप रेखा तैयार की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!