Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 06:23 PM
अंबाला छावनी में सोमवार को स्कूटी सवार दो नाबालिग युवकों की टक्कर ई रिक्शा से हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार युवकों में से एक की मौत हो गई और दुसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान चंदन के रूप में हुई है। पु
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी में सोमवार को स्कूटी सवार दो नाबालिग युवकों की टक्कर ई रिक्शा से हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार युवकों में से एक की मौत हो गई और दुसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान चंदन के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए स्कूटी सवार घायल की मां ने बताया कि वो बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल अंबाला में ही रहते हैं। उन्होनें बताया कि उसका बेटा व अन्य
पड़ोसी लड़का दोनों बिना बताए एक्टिवा लेकर घर से निकले थे।
महिला ने बताया कि तभी किसी ने जानकारी दी कि उनका टांगरी बांध के पास सामने से आ रही ई-रिक्शा से सीधी टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी चला रहे लड़के की मौके पर मौत हो गई वहीं उसके बेटे का घायल हो गया। जिसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया।
वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)