Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 02:22 PM

गोहाना के रोहतक रोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रहे टैम्पो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के रोहतक रोड़ पर गांव भेसवान के पास रॉन्ग साइड से आ रहे टैम्पो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जब की मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवा दिया। मृतक की पहचान रूखी गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया जितेंद्र मज़दूरी करने का काम करता था। आज अपने बेटे के साथ बाइक से किसी काम के लिए गांव से गोहाना आ रहा था। जैसे ही भेसवान गांव के पास पंहुचा तो रॉन्ग साइड से आ रहे टैम्पो ने जितेंद्र की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जब की उसका बेटा घायल हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर टैम्पों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बेटे का पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)