Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2025 07:42 PM
हरियाणा से पंजाब गए पांच दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया।
फतेहाबाद : हरियाणा से पंजाब गए पांच दोस्तों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। कार पलटने से फतेहाबाद के दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। सभी दोस्त किसी फंक्शन में शामिल होने के लिए पंजाब के संगरूर में गए थे। वापसी के दौरान आज सुबह करीब 3 बजे पटियाला में घनी धुंध थी। धुंध के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता साफ नहीं दिख पाया और कार पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक जब वे पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे तो घनी धुंध होने के कारण हादसा हुआ। हादसे में अंशुल और अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। हिमांशु को ज्यादा गंभीर चोटें लगने पर उसे पटियाला रेफर किया गया है, जबकि चैरी और मुनक निवासी युवक को कम चोटें लगने से उनकी जान बच गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)