Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Dec, 2025 08:04 PM

गुड़गांव में वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन को तो सड़कों पर सरपट दौड़ाया जाता है, लेकिन जब गाड़ी खड़ी करने की बात आए तो उन्हें यह नहीं पता कि आखिर गाड़ी को पार्क कैसे किया जाता है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन को तो सड़कों पर सरपट दौड़ाया जाता है, लेकिन जब गाड़ी खड़ी करने की बात आए तो उन्हें यह नहीं पता कि आखिर गाड़ी को पार्क कैसे किया जाता है। यही कारण है कि रॉन्ग पार्किंग करने वाले 4295 वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान किए हैं। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा व डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक हेडक्वार्टर/ हाईवे सत्यपाल यादव की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश/निर्देश देकर तैनात किया गया। विशेष अभियान के तहत 1 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक पुलिस टीमों को नाका लगाकर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रॉन्ग पार्किंग करने पर 4295 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किए गए। जिन पर 30,86,500 रुपये का जुर्माना किया गया।
डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सडक़ों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, जिसमें यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा आमजन की सुरक्षा में विभिन्न जगहों जैसे मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मुख्य चौक/चौराहा, स्कूलों, कंपनियां, ऑटो/ टैक्सी यूनियन आदि में भी यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं का निरंतर आयोजन किया जा रहा है ताकि सडक़ हादसों पर अंकुश लगाकर आमजन को होने वाली जान व माल के नुकसान होने से बचाया जा सके।