Edited By Isha, Updated: 17 Dec, 2024 01:01 PM

: हरियाणा में जहाँ लोगों को अभी ही प्रदूषण से राहत मिली थी वहीँ एक बार फिर से हरियाणा के लोगों के लिए प्रदूषण कहर बन कर मंडराने लगा है। एक बार फिर से फरीदाबाद में जहरीली हवा का दौर शुरू हो गया है। जहाँ एक तरफ हरियाणा की जनता को कड़कती हुई ठंड का...
फरीदाबाद: हरियाणा में जहाँ लोगों को अभी ही प्रदूषण से राहत मिली थी वहीँ एक बार फिर से हरियाणा के लोगों के लिए प्रदूषण कहर बन कर मंडराने लगा है। एक बार फिर से फरीदाबाद में जहरीली हवा का दौर शुरू हो गया है। जहाँ एक तरफ हरियाणा की जनता को कड़कती हुई ठंड का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ पॉल्यूशन के चलते फरीदाबाद के लोगो गंभीर समस्याओं का भी सामने करना पड़ रहा है।
फरीदाबाद में रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और दूसरी गंभीर समस्याएं लोगों के लिए आम हो गई है। जिस दौरान लोग इस जहरीली हवा से बचने का प्रयास कर रहे हैं उसी दौरान फरीदाबाद में एक बार फिर पॉल्यूशन का ग्राफ ऊपर की तरफ जाता जा रहा है। फरीदाबाद के अलग-अलग इलाको में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुँच चुका है।