Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Apr, 2025 06:55 PM

टोहाना उपमंडल के गांव ठरवा की विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी में 233 में रैंक हासिल कर टोहाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजयलक्ष्मी की उपलब्धि के बाद घर में खुशी का माहौल है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने घर पहुंच कर बधाई देकर खुशी का इजहार...
टोहाना (सुशील सिंगला) : उपमंडल के गांव ठरवा की विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी में 233 में रैंक हासिल कर टोहाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विजयलक्ष्मी की उपलब्धि के बाद घर में खुशी का माहौल है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने घर पहुंच कर बधाई देकर खुशी का इजहार किया है। विजयलक्ष्मी के पिता प्रेम कुमार किसान है और माता ग्रहणी है। विजयलक्ष्मी की तीन बहनें और एक भाई है। वह 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी है।
विजय लक्ष्मी लोहमरोड ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रही थीं। उसने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए परिवार का बहुत सहयोग मिला है। पिता प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी बेटी ने इस उपलब्धि को हासिल कर पूरे देश में उनका नाम रोशन किया है। इसलिए बहुत खुशी हो रही है, उनकी चार बेटियां और एक बेटा है।
माता प्रोमिला ने बताया कि उन्होंने कभी बेटा बेटी में मतभेद नहीं समझा सभी को बराबर मानकर पढ़ाई-लिखाई करवाई है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि गांव के लिए खुशी की बात है, जो विजयलक्ष्मी ने गांव का नाम रोशन किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)