Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Dec, 2025 08:13 PM

टोहाना के शक्ति नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के शक्ति नगर निवासी 16 वर्षीय पीयूष की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के विवाद में नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छिपाने के इरादे से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय सुरेंद्र और 21 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान हत्या में इस्तेमाल किए गए कपड़े (साफा) की बरामदगी की जाएगी।
सोशल मीडिया पर करता था चैटिंग
थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेंद्र इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती से बातचीत करता था। इसी युवती से पीयूष की भी बातचीत शुरू हो गई, जिससे सुरेंद्र नाराज था। पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र ने पीयूष को कई बार दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद सुरेंद्र ने अपने साथी अमन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच ली।
रास्ते में पिलाई बीयर
योजना के तहत मंगलवार को दोनों आरोपी पीयूष को उसके घर से बाहर बुलाकर ले गए। रास्ते में उन्होंने पीयूष को बीयर पिलाई। नशे की हालत में होने के बाद आरोपियों ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी पहले नहर में फेंकने की योजना बना रहे थे, लेकिन सामने से ट्रेन आते देख उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। ट्रेन के गुजरने से शव के कई टुकड़े हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता दीपक की शिकायत पर पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। जांच आगे बढ़ने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)