Edited By Shivam, Updated: 16 Apr, 2019 09:57 AM
हरियाणा की राजनीति में पहली बार लोकसभा के मैदान में उतरने वाली जननायक जनता पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इस संबंध में जेजेपी के कोर ग्रुप की दिल्ली में एक बैठक होगी, जिसके सदस्य उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर...
दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा की राजनीति में पहली बार लोकसभा के मैदान में उतरने वाली जननायक जनता पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। इस संबंध में जेजेपी के कोर ग्रुप की दिल्ली में एक बैठक होगी, जिसके सदस्य उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकते हैं। इस बैठक में डॉ. अजय चौटाला, सांसद दुष्यंत चौटाला समेत जेजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि बीते दिन ही अजय चौटाला 21 दिनों की पैरोल पर आए हैं। वहीं जेजेपी और आम आदमी पार्टी हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें जेजेपी के हिस्से में 7 सीटें आई हैं और जेजेपी की तरफ से आज नामों की घोषणा की जा सकती है।