Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Jan, 2025 06:20 PM
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव कासंडा के रहने वाले आर्मी जवान दीपक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। आज उनके पैतृक गांव में उनका पार्थिव शरीर लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया है।
गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव कासंडा के रहने वाले आर्मी जवान दीपक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। आज उनके पैतृक गांव में उनका पार्थिव शरीर लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया है। जवान की पत्नी को कुछ दिनों बाद बच्चा होने वाला था। बच्चों की जन्म से पहले पिता दुनिया को अलविदा कह गए।
बता दें रविवार शाम को बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-11 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में गोहाना के कासंडा के रहने वाले सेना जवान दीपक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक, कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोगों में से सेना जवान दीपक की की मौके पर ही मौत हो गई थी। दीपक वर्तमान में बीकानेर में सैन्य छावनी में तैनात थे।
हंसमुख चेहरा याद आ रहा हैः नायब सूबेदार
गांव में पहुंचे नायब सूबेदार अमित सिंह ने बताया कि बड़ा दुख है कि उनके साथी दीपक उनसे जुदा हो गया है। दीपक नासिक में पोस्टिंग के लिए जा रहा था। साथी के जाने से बहुत ज्यादा दुख है। सूबेदार ने बताया कि दीपक की उम्र करीबन 26 वर्ष थी। दीपक 24 फिल्ड रेजीमेंट में क्लर्क के तौर पर 2018 में यूनिट में आया था। दीपक बहुत ही हंसमुख था। वह अपनी बहुत अच्छी ड्यूटी करते थे। दीपक ने हमेशा हंसते हुए काम किया है और हरयाणवी लैंग्वेज में बात करके सबका दिल जीत लेता था। दीपक कार में सवार होकर पोस्टिंग के लिए जा रहा था।
बेटे के चले जाने पर पिता बोले पिता दलबीर ने बताया कि बहुत अच्छी ड्यूटी चल रही थी और पिता ने कहा कि हमें अकेला पूरी उम्र के लिए छोड़ कर चला गया है। पिता ने बताया कि करीब तीन साल पहले शादी हुई थी। दीपक अपने पीछे 1 साल का लड़का है और दूसरा बच्चा होने वाला है। करीबन 7 साल पहले उन्होंने आर्मी को ज्वाइन किया था। माता-पिता को पोस्टिंग की जगह बुलाया था। पत्नी की डिलीवरी को लेकर दीपक ने माता-पिता और पत्नी-बच्चे को अपने कार्यक्षेत्र में आने के लिए कहा था। अगले एक-दो दिन में उसका परिवार दीपक के पास जाने वाला था। लेकिन दीपक की अचानक दुर्घटना में मौत हो गई और सारे अरमानों पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा कि दीपक अपनी पत्नी की डिलीवरी ड्यूटी क्षेत्र में अस्पताल में करवाना चाहता था। ताकि बेहतरीन सुविधाएं मिल सके।
दूसरे बच्चे का पिता बनने वाला है दीपक
दीपक की शादी राई विधानसभा के गांव प्रीतमपुरा में हो रखी है और करीबन 3 साल पहले शादी हुई थी। दीपक की पत्नी के पास उसका 1 साल का बेटा है और दूसरा बच्चा कुछ ही दिनों बाद पैदा होना है। अपनी दूसरी संतान को लेकर दीपक काफी उत्साहित था। लेकिन दूसरे बच्चे के जन्म से पहले ही दीपक दुनिया से अलविदा हो गया।
दीपक का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार
आज पूरे गांव में गमगीन माहौल देखने को मिला। दीपक का राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया है। दीपक के परिवार में उसका एक भाई, बच्चे और माता-पिता पीछे रह गए हैं। दीपक का दूसरा भाई विकी फ्रिज एसी ठीक करने का काम करता है और दोनों भाई की शादी एक ही गांव में हो रखी है। दीपक का पिता दलबीर सिंह टायर पंचर की दुकान चलते हैं और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। परिवार में दीपक ही इकलौता ऐसा लड़का था जिसके पास सरकारी नौकरी थी। बहुत सारे अरमान लेकर दीपक को पढ़ा लिखा कर सरकारी नौकरी पर आसीन किया था। लेकिन आज पिता पूरी तरह से टूट गया है। पिता की आंखों के आंसू सूख नहीं रहे थे। उसे क्या मालूम था कि दीपक के पास जाने से पहले ही दीपक उनके पास आएगा और इस हालत में आएगा। आज दीपक हमेशा के लिए अलविदा कह गया है।जिसको लेकर पिता बोल नहीं पा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)